गावस्‍कर बोले, कोहली रात में बिना रोशनी के भी बल्लेबाजी कर सकता है

मेलबर्न : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने आज यहां कहा कि इस समय विराट कोहली जिस तरह की फार्म में हैं वह यहां तक कि आधी रात में बिना रोशनी के भी रन बना सकते हैं. युवा कोहली ने आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और अर्धशतक बनाकर भारत को दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 8:06 PM

मेलबर्न : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने आज यहां कहा कि इस समय विराट कोहली जिस तरह की फार्म में हैं वह यहां तक कि आधी रात में बिना रोशनी के भी रन बना सकते हैं. युवा कोहली ने आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और अर्धशतक बनाकर भारत को दूसरे टी20 मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी.

गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, ‘‘उन्होंने भविष्य के खिलाडियों के उंचे मानदंड तय कर दिये हैं. वह बेहतरीन फार्म में है. ऐसी फार्म जिसका कोई भी खिलाडी सपना देखता है. वह आधी रात में बिना रोशनी के भी बल्लेबाजी कर सकता है और तब भी अच्छा प्रदर्शन करेगा.

आस्ट्रेलियाई उसे आउट नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें उसकी गलती के लिये इंतजार करना होगा. ‘ गावस्कर से पूछा गया कि वह रोहित शर्मा और कोहली में से किसे गेंदबाजी करना चाहेंगे, उन्होंने कहा, ‘‘इनमें से किसी को भी नहीं. मैं उन दोनों को गेंदबाजी नहीं करना चाहूंगा. रोहित अपने शाट से आपको मार देगा और कोहली आपकी जान नहीं बख्शेगा. किसी भी हालत में आपको मरना पडेगा. ‘

इस पूर्व कप्तान ने कहा कि भारत भले ही श्रृंखला जीत चुका है लेकिन उसे बल्लेबाजी लाइन अप में बदलाव नहीं करना चाहिए. जब उनसे पूछा गया कि क्या युवराज सिंह को कुछ अभ्यास दिलाने के लिये आखिरी टी20 में तीसरे नंबर पर उतारा जाना चाहिए, उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि भारत 3-0 से श्रृंखला जीते. कोहली को नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए. युवराज एशिया कप, विश्व टी20 के दौरान बल्लेबाजी कर सकता है. भारत को अभी क्लीन स्वीप करने दो.’

Next Article

Exit mobile version