मेलबर्न : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज कहा कि उनके गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में जिस तरह से अपनी रणनीति को अंजाम दिया उससे वह खुश हैं. भारत ने आस्ट्रेलिया को 27 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. धौनी ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यदि गेंदबाज, चाहे वे तेज गेंदबाज हों या स्पिनर, अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से चलते हैं तो कप्तान के रूप में मैं अधिक नियंत्रित महसूस करता हूं. ”
उन्होंने कहा, ‘‘महत्वपूर्ण यह है कि सभी गेंदबाजों को अपनी रणनीति को अंजाम में लाना चाहिए, क्षेत्ररक्षण के हिसाब से गेंदबाजी करनी चाहिए और अपनी लाइन व लेंथ में निरंतरता रखनी चाहिए. अन्यथा कभी संचालन मुश्किल हो जाता है और आप खाली स्थान भरना चाहते हो तभी बाउंड्री चली जाती है. यदि गेंदबाज रणनीति के अनुसार नहीं चल रहे हो तो ऐसा लगता है कि जैसे कोई रणनीति ही नहीं है.”
धौनी ने स्वीकार किया कि नियमों में बदलाव से स्पिनरों को मदद मिल रही है. उन्होंने कहा, ‘‘नियमों में बदलाव से स्पिनरों को मदद मिली है. टी20 में पांच क्षेत्ररक्षक सर्किल के बाहर होते हैं जिससे वनडे की तुलना में उन्हें मदद मिल रही है. मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं पहले छह ओवरों में स्पिनरों को कोई ओवर नहीं दूं. ”
धौनी ने कहा, ‘‘उसने वास्तव में बहुत अच्छी गेंदबाजी की. आपको ऐसे अधिक खिलाड़ियों की जरूरत है जो मैदान पर एक अधिक भूमिकाएं निभा सकते हैं. यदि वे सभी बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और गेंदबाजी में भी योगदान देते हैं तो इससे टीम को मजबूती मिलती है. ” उन्होंने कहा, ‘‘हार्दिक पांड्या भी अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और इससे हमें मदद मिली. यह नहीं भूलना चाहिए कि सुरेश रैना भी जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी कर सकता है. ”
धौनी से पूछा गया कि क्या आखिरी टी-20 में वह प्रयोग करना चाहेंगे, उन्होंने कहा, ‘‘हम देखना चाहते हैं कि युवराज और हार्दिक बल्लेबाजी में कैसा प्रदर्शन करते हैं लेकिन मौका कहां है. हम उनसे पारी का आगाज नहीं करवा सकते और विराट नंबर तीन पर बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है. यदि साझेदारी बनती है और 15 से 16 ओवर तक खिंच जाती है तो तब मेरे आने और बड़े शाट खेलने का समय हो जाता है. अभी हमें कुछ और मैच खेलने हैं और इसलिए उन्हें बेहतर मौके मिलेंगे. ”