टी-20 सीरीज का अंतिम मैच कल, क्लीन स्विप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
सिडनी : भारत ने आस्ट्रेलिया से टी-20 श्रृंखला जीत ली है. कल श्रृंखला का अंतिम और तीसरा मैच खेला जाना है. कल जब टीम इंडिया मैदान पर होगी, तो उसका इरादा क्लीन स्विप करने का होगा. सीरीज अपने कब्जे में करने के बाद टीम इंडिया आत्मविश्वास से ओत-प्रोत है. हालांकि आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान एकदिवसीय […]
सिडनी : भारत ने आस्ट्रेलिया से टी-20 श्रृंखला जीत ली है. कल श्रृंखला का अंतिम और तीसरा मैच खेला जाना है. कल जब टीम इंडिया मैदान पर होगी, तो उसका इरादा क्लीन स्विप करने का होगा. सीरीज अपने कब्जे में करने के बाद टीम इंडिया आत्मविश्वास से ओत-प्रोत है.
हालांकि आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान एकदिवसीय श्रृंखला में भारत ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और उसने सीरीज 1-4 से गंवा दी. लेकिन अंतिम एकदिवसीय मैच के साथ टीम इंडिया अपनी लय में लौटी है और आस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर शिकस्त देने लगी है.
यह सीरीज एक तरह से भारतीय टीम के लिए टी-20 वर्ल्ड कप से पहले एक शानदार होमवर्क साबित हुआ है. इस सीरीज में भारत ने नये युवा खिलाड़ियों को मौका दिया, जो उसके लिए वरदान साबित हुआ. इस प्रयोग से भारत को कई प्रतिभावना खिलाड़ी मसलन गुरकीरत सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रिषि धवन और बरिंदर स्रां मिले.
युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस सीरीज में जिस तरह का रहा है, उससे देखकर तो यही कहा जा सकता है कि इन युवाओं का वर्ल्ड कप में चुना जाना तय है.
बुमराह और पांड्या के चुने जाने से महेंद्र सिंह धौनी को गेंदबाजी में कई विकल्प मिल रहे हैं, जो टीम के लिए फायदेमंद है. भारतीय स्पिनरों ने भी इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया और कंगारुओं को परेशानी में डाला. युवराज सिंह और रविंद्र जडेजा ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में कल जब टीम इंडिया मैदान पर होगी, तो उसका इरादा आस्ट्रेलिया को धो देने का होगा.