विदाई सत्र में पाकिस्तान के खिलाफ खेल सकते हैं ब्रैंडन मैकुलम

आकलैंड : ब्रैंडन मैकुलम ने कहा है कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को आकलैंड में होने वाले निर्णायक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए न्यूजीलैंड टीम में वापसी की उम्मीद है. इस बीच हालांकि आक्रामक सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का खेलना संदिग्ध हैं. शनिवार को ट्रेनिंग के दौरान गुप्टिल का टखना मुड़ गया और कोच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2016 5:05 PM

आकलैंड : ब्रैंडन मैकुलम ने कहा है कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को आकलैंड में होने वाले निर्णायक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए न्यूजीलैंड टीम में वापसी की उम्मीद है. इस बीच हालांकि आक्रामक सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का खेलना संदिग्ध हैं.

शनिवार को ट्रेनिंग के दौरान गुप्टिल का टखना मुड़ गया और कोच माइक हेसन ने उनके श्रृंखला के तीसरे और अंतिम मैच में खेलने की संभावना को 50 प्रतिशत बताया है.

इस बीच विदाई सत्र खेल रहे कप्तान मैकुलम ने कहा है कि उनके पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम मैच और फिर आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली श्रृंखला में खेलने की संभावना है जिसके बाद वह संन्यास लेंगे.

पिछले कुछ दिन नेट पर अभ्यास के बाद मैकुलम ने कहा, ‘‘मैंने कुछ अच्छा अभ्यास किया.” उन्होंने कहा, ‘‘संभवत: सब कुछ शत प्रतिशत ठीक नहीं है. थोड़ी जकड़न हैं इसलिए उम्मीद करता हूं कि कल तक सब कुछ ठीक हो जायेगा.” अंतिम मैच के संदर्भ में हेसन ने कहा कि अगर गुप्टिल पूरी तरह फिट नहीं हुआ तो वह उसे लेकर जोखिम नहीं उठायेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘जब तक वह फिट नहीं होता हम उसे नहीं खिलाएंगे.”

इस बीच आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड की वनडे टीम भी घोषित हुई. टाम लैथम को एकदिवसीय टीम में स्टैंडबाई के रुप में रखा गया है और अगर मैकुलम इस श्रृंखला में नहीं खेल पाते हैं तो वह उनकी जगह लेंगे.

न्यूजीलैंड की टीम चोटों से जूझ रही है जिसके कारण रोस टेलर, टिम साउथी और मिशेल मैकलेनाघन आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के लिए उपलब्ध नहीं करेंगे और कोच हेसन ने कहा कि यह उनकी टीम की गहराई की परीक्षा है.

वनडे टीम इस प्रकार है: ब्रैंडन मैकुलम :कप्तान:, कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, ग्रांट इलियट, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, कोलिन मुनरो, हेनरी निकोल्स, ल्यूक रोंची, मिशेल सेंटनर और केन विलियमसन.

Next Article

Exit mobile version