11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदीप के गोल से रांची रेज ने वारियर्स को हराया

रांची : भारत के पूर्व कप्तान संदीप सिंह के विजयी गोल की मदद से गत चैम्पियन रांची रेज ने जेपी पंजाब वारियर्स को 5.4 से हराकर हाकी इंडिया लीग की अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया. लंदन ओलंपिक 2012 के बाद भारतीय टीम से बाहर संदीप ने 43वें मिनट में निर्णायक गोल दागा. […]

रांची : भारत के पूर्व कप्तान संदीप सिंह के विजयी गोल की मदद से गत चैम्पियन रांची रेज ने जेपी पंजाब वारियर्स को 5.4 से हराकर हाकी इंडिया लीग की अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया. लंदन ओलंपिक 2012 के बाद भारतीय टीम से बाहर संदीप ने 43वें मिनट में निर्णायक गोल दागा. इसके बाद कोई टीम गोल नहीं कर सकी. पिछले बार के उपविजेता वारियर्स ने पहले क्वार्टर में 2.0 की बढत बना ली. अरमान कुरैशी ने सातवें मिनट में मैदानी गोल किया

. इसके बाद दूसरे क्वार्टर में कोथाजीत सिंह ने 18वें और डेनियल बीएले ने 28वें मिनट में गोल दागे. मेजबान टीम के लिये 31वें मिनट में सतबीर सिंह ने बराबरी का गोल किया. मैदानी गोल होने के कारण इसे दो गिना गया. दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया और संदीप ने ड्र्रैग फ्लिक पर विजयी गोल किया जो टूर्नामेंट में उनका पहला गोल है. अब रांची के पांच मैचों में 21 अंक है और वह दूसरे स्थान पर काबिज दिल्ली वेवराइडर्स से पांच अंक आगे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें