भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया में रचा इतिहास, 140 साल का‍ रिकार्ड तोड़ा

सिडनी : भारत ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर 3-0 से क्लीनस्वीप किया और दुनिया की नंबर एक टीम बन गया है. भारत की इस जीत में कई खास बातें हैं. वनडे श्रृंखला में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए टी-20 श्रृंखला में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2016 6:05 PM

सिडनी : भारत ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर 3-0 से क्लीनस्वीप किया और दुनिया की नंबर एक टीम बन गया है. भारत की इस जीत में कई खास बातें हैं. वनडे श्रृंखला में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए टी-20 श्रृंखला में कंगारुओं को कोई भी मैच जीतने नहीं दिया.

भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को उसी की धरती में क्‍लीन स्‍वीप कर इतिहास रच डाला है और एक अनोखे रिकार्ड को भी तोड़ डाला है. ऑस्‍ट्रेलिया को आज तक किसी भी टीम ने उसकी धरती पर क्‍लीन स्‍वीप किया था, लेकिन टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यह कारनामा कर दिखाया और कंगारुओं को उसी के घर पर घुस कर सफाया कर कर दिया.

* धौनी के कैरियर में एक और सितारा
ऑस्‍ट्रेलिया को उसी की धरती में मात देकर महेंद्र सिंह धौनी ने अपने कैरियर में एक और सितारा जड़ लिया है. धौनी ने अपनी कप्‍तानी में भारत को दो-दो वर्ल्‍ड कप दिलाया. एक वनडे और दूसरा टी-20. उसके बाद आज उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया को उसी की धरती में सफाया कर एक और बड़ी उपलब्‍धि हासिल कर ली है. टी-20 श्रृंखला में धौनी की बल्‍लेबाजी के साथ-साथ उनकी कप्‍तानी में भी वही पुराना रंग नजर आया. इस जीत के साथ ही उन्‍हें टी-20 विश्व कप के लिए भी टीम मिल गयी है.
* रैंकिंग में नंबर वन
ऑस्‍ट्रेलिया को क्‍लीन स्‍वीप कर टीम इंडिया दुनिया की नंबर एक टीम बन गयी है. भारत ने वेस्‍टइंडीज की टीम को पछाड़ते हुए नंबर का स्‍थान हासिल किया. भारत से हार कर ऑस्‍ट्रेलियाई टीम आठवें स्‍थान पर पहुंच गयी है. ऑस्‍ट्रेलिया पाकिस्‍तान से उपर है.

Next Article

Exit mobile version