आस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर पटखनी देने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने महेंद्र सिंह धौनी
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के वनडे और टी-20 कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आज अपने कप्तानी कैरियर में एक और सितारा जड़ लिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती में ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे आज से पहले किसी ने भी नहीं किया था. दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में शामिल धौनी ने आज ऑस्ट्रेलिया […]
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के वनडे और टी-20 कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आज अपने कप्तानी कैरियर में एक और सितारा जड़ लिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती में ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे आज से पहले किसी ने भी नहीं किया था.
दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में शामिल धौनी ने आज ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती में क्लीन स्वीप कर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है. धौनी ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती में क्लीन स्वीप करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गये हैं. कंगारुओं को आज तक किसी भी टीम ने उसकी धरती में न तो टेस्ट में,न वनडे में और न ही टी-20 श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था.
गौरतलब हो कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के अर्धशतकों के बाद सुरेश रैना की ताबड़तोड़ पारी की मदद से भारत ने शेन वाटसन ने नाबाद शतक को बेकार करते हुए तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर 3-0 से क्लीनस्वीप किया और दुनिया की नंबर एक टीम भी बना.