12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिडनी में टी 20: 140 साल बाद ऑस्ट्रेलिया पर भारत का क्लीन स्वीप, देखें तसवीरें

सिडनी: रोहित शर्मा और विराट कोहली के अर्द्धशतकों के बाद सुरेश रैना की ताबड़तोड़ पारी की मदद से तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच मंे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ भारत ने सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया. 140 साल के क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली […]

सिडनी: रोहित शर्मा और विराट कोहली के अर्द्धशतकों के बाद सुरेश रैना की ताबड़तोड़ पारी की मदद से तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच मंे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ भारत ने सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया. 140 साल के क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार अपने मैदान पर किसी भी सीरीज के सभी मैच हारी है. सीरीज जीत के साथ भारत दुनिया की नंबर एक टीम भी बनी. भारत इस सीरीज से पहले आठवें स्थान पर था.
देखें तसवीरें

टीम इंडिया इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक और वनडे में नंबर दो टीम है. ऑस्ट्रेलिया के 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने रोहित (52) और विराट कोहली (50) के अर्द्धशतकों के अलावा रैना की 25 गेंदों में नाबाद 49 रनों की पारी से अंतिम गेंदों पर तीन विकेटों पर 200 रन बना कर टी-20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. रैना ने छह चौके और एक छक्का जड़ा. इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार द्विपक्षीय सीरीज जीती और उसमें क्लीनस्वीप भी किया.

आखिरी ओवर का रोमांच

पहली गेंद : युवराज ने चौका जड़ा

दूसरी गेंद : युवराज का छक्का

तीसरी गेंद : युवराज ने लिया एक रन अब तीन गेंद में छह रन की जरूरत

चौथी गेंद : रैना ने दो रन लिये

पांचवीं गेंद : रैना ने फिर दो रन लिये

छठी गेंद : रैना ने चौका जड़ा

और जीत गया भारत

शेन वॉटसन का रिकॉर्ड शतक गया बेकार

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान शेन वॉटसन ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में इतिहास रच दिया. उन्होंने कीर्तिमानों की झड़ी लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय टी-20 में भारत के खिलाफ शतक लगानेवाले पहले खिलाड़ी बन गये. अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों कप्तान के रूप में सर्वाधिक स्कोर बनानेवाले खिलाड़ी बन गये हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज बन गये हैं. वॉटसन ने 71 गेंदों पर 124 रनों की नाबाद पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया में चला रोहित-कोहली का बल्ला, टी-20 और वनडे में बनाये कुल 1318 रन
अभ्यास, वनडे और टी-20 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली (661 रन) और रोहित शर्मा (657) ने शानदार प्रदर्शन किया. वनडे में जहां रोहित ने पांच मैचों में 441 रन बनाये, वहीं, कोहली ने भी 381 रनों की पारी खेली. दोनों ने दो-दो शतक लगाये. टी-20 में कोहली ने तीन अर्धशतक के साथ 199 रन की पारी खेली. रोहित शर्मा ने भी दो अर्धशतकों के साथ 143 रन की पारी खेली. टी-20 में शानदार प्रदर्शन करने के कारण कोहली मैन ऑफ द सीरीज रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें