गेंदबाज वरुण आरोन आज चर्च में करेंगे शादी

रांची : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज वरुण आरोन आज चर्च में अपनी महिला मित्र रागिनी से शादी करेंगे. गौरतल है कि एक फरवरी को इनदोनों ने कानूनी रूप से शादी कर ली है. दोनों ने यहां के एक कोर्ट में शादी की. इस मौके पर उनके करीबी और क्रिकेटर मौजूद थे. कल रात को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2016 10:29 PM

रांची : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज वरुण आरोन आज चर्च में अपनी महिला मित्र रागिनी से शादी करेंगे. गौरतल है कि एक फरवरी को इनदोनों ने कानूनी रूप से शादी कर ली है. दोनों ने यहां के एक कोर्ट में शादी की. इस मौके पर उनके करीबी और क्रिकेटर मौजूद थे. कल रात को वरूण आरोन ने अपने दोस्तों को बैचलर्स पार्टी भी दी थी.

गेंदबाज वरुण आरोन आज चर्च में करेंगे शादी 2

* 4 फरवरी कोचर्चमें करेंगे शादी

खबर है कि वरुण आरोन और रागिनी 4 फरवरी को जमशेदपुर के बिष्‍टुपुर के सेंट मेरी चर्च में दोबारा शादी करेंगे. रागिनी जमशेदपुर की कदमा इलाके की रहने वाली हैं. दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते थे. दोनों ने स्‍कूली शिक्षा जमशेदपुर के लोयला कॉलेज से ली है.

* भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी खेल चुके वरुण

26 साल के वरुण झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाले हैं. वे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी खेल चुके हैं. वे आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के तरफ से खेलते हैं. इन्होंने वर्ष 2011 में टेस्ट और वनडे में डेब्यू किया.

Next Article

Exit mobile version