भारत और श्रीलंका के बीच नौ फरवरी से टी-20 क्रिकेट सीरीज शुरू हो रहा है. इस श्रृंखला में कुल तीन मैच खेले जायेंगे, पहला मैच नौ फरवरी को, दूसरा 12 को और तीसरा मैच 14 फरवरी को खेला जायेगा. इस सीरीज के लिए कल भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी. टीम में विराट कोहली को शामिल नहीं किया गया है, उन्हें आराम दिया गया है. कोहली की जगह पर टीम में पवन नेगी को शामिल को किया है. टीम में जगह पाकर नेगी काफी उत्साहित हैं और उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए यह कहा है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उन्हें टीम में शामिल किया जायेगा.
जानें कौन हैं पवन नेगी
23 साल के पवन नेगी चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल चुके हैं वे बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं. इनका परिवार मूलत: उत्तराखंड का है, लेकिन वर्तमान में दिल्ली इनका आवास है. पवन दिल्ली क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते हैं. वे वर्ष 2012-13 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से आईपीएल खेल चुके हैं. पवन ने अबतक 56 टी-20 मैच खेले हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इन्होंने वर्ष 2011 में पदार्पण किया था और दिल्ली की तरफ से हरियाणा के लिए खेले थे.