विराट के प्यार को अनुष्का ने ठुकराया, ब्रेकअप
सिडनी : भारतीय क्रिकेट के हीरो विराट कोहली को इस बार का आस्ट्रेलिया दौरा बहुत भाया है. उन्होंने तीसरे टी-20 मैच के बाद यह बयान दिया था कि वे आस्ट्रेलिया को इंज्वॉय कर रहे हैं. जाहिर सी बात है कि कोहली को यह दौरा इसलिए बहुत भाया क्योंकि उनका बल्ला यहां जोर-शोर से चला. टी-20 […]
सिडनी : भारतीय क्रिकेट के हीरो विराट कोहली को इस बार का आस्ट्रेलिया दौरा बहुत भाया है. उन्होंने तीसरे टी-20 मैच के बाद यह बयान दिया था कि वे आस्ट्रेलिया को इंज्वॉय कर रहे हैं. जाहिर सी बात है कि कोहली को यह दौरा इसलिए बहुत भाया क्योंकि उनका बल्ला यहां जोर-शोर से चला. टी-20 श्रृंखला में तो वे मैन अॅाफ द सीरीज भी घोषित किये गये.
विराट कोहली के इस दौरे में सबकुछ अच्छा था, सिवाय इसके कि उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा इसबार दौरे पर नजर नहीं आयीं, हालांकि पिछले आस्ट्रेलिया दौरे में वह साथ थीं. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि आखिर अनुष्का एक बार भी आस्ट्रेलिया क्यों नहीं गयीं और अनुष्का के वहां ना होते हुए भी विराट ने क्यों इस दौरे को इतना इंज्वॉय किया.
मीडिया में चल रही खबरों को अगर सच मानें, तो अब इनका रिश्ता टूट चुका है. कहने का मतलब यह है कि विराट और अनुष्का का ब्रेकअप हो चुका है, जिसके कारण अनुष्का विराट से मिलने आस्ट्रेलिया नहीं गयीं. इस बात की गवाही दोनों का इंस्टाग्राम एकाउंट दे रहा है, जहां से दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है.
वहीं पंजाब केसरी में छपी खबर के अनुसार विराट कोहली ने अनुष्का को शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन अनुष्का ने कोहली के अनुरोध को ठुकरा दिया. जिसके बाद दोनों के बीच लड़ाई भी हुई. हालांकि दोनों ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन उनके ब्रेकअप की खबरें उड़ रही हैं.
जिस तरह कोहली ने यह बयान दिया कि वे आस्ट्रेलिया को इंज्वॉय कर रहे हैं, उससे कई सवाल खड़े होते हैं. सच क्या है, यह तो अनुष्का और विराट ही बता सकते हैं.