धौनी को हेलीकाप्टर शाट खेलने से रोकना बड़ी चुनौती : रैना

नयी दिल्ली : आईपीएल की नयी टीम गुजरात लायन्स के कप्तान चुने गये सुरेश रैना ने आज स्वीकार किया कि इस टी20 टूर्नामेंट के नये सत्र में महेंद्र सिंह धौनी के खिलाफ खेलना और विशेषकर उनके ‘हेलीकाप्टर शाट’ पर लगाम लगाना चुनौती होगी. रैना और धौनी ने अब तक अपने करियर में अब तक केवल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2016 4:58 PM

नयी दिल्ली : आईपीएल की नयी टीम गुजरात लायन्स के कप्तान चुने गये सुरेश रैना ने आज स्वीकार किया कि इस टी20 टूर्नामेंट के नये सत्र में महेंद्र सिंह धौनी के खिलाफ खेलना और विशेषकर उनके ‘हेलीकाप्टर शाट’ पर लगाम लगाना चुनौती होगी.

रैना और धौनी ने अब तक अपने करियर में अब तक केवल चार मैच एक दूसरे के खिलाफ खेले हैं और इनमें से आखिरी मैच अक्तूबर 2006 में खेला गया था. रैना भारतीय टीम के अलावा आईपीएल में भी पिछले आठ सत्र में चेन्नई सुपरकिंग्स में धौनी की अगुवाई में खेलते रहे थे.

आईपीएल में अब अपनी फ्रेंचाइजी के लिये सभी मैच खेलने वाले रैना ने आज यहां टीम के नाम, लोगो, कप्तान और कोच की घोषणा के अवसर पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने और धौनी ने ऑस्ट्रेलिया में बात की हम दोनों अलग अलग टीमों में कैसे रहेंगे, लेकिन यह रोमांचक होगा.

जरा सोचिये कि धौनी के आउट होने पर जडेजा जश्न मनाएगा. मैंने और धौनी ने कुछ फाइनल्स साथ में खेले हैं. धौनी को हेलीकाप्टर शाट खेलने से रोकना चुनौतीपूर्ण होगा. ‘ बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने हालांकि कहा कि वह कप्तान के तौर पर नयी चुनौती के लिये पूरी तरह से तैयार हैं और अब वह परिपक्व खिलाड़ी बन गये हैं हालांकि उन्होंने करियर में अपने विकास का कुछ श्रेय धौनी को भी दिया.

आईपीएल में सवाधिक 3699 रन बनाने वाले रैना ने कहा, ‘‘मैं आठ साल तक चेन्नई सुपरकिंग्स में एक महानतम कप्तान के साथ खेला हूं और अब बेहतर और परिपक्व खिलाड़ी बन गया हूं. लेकिन अब मेरे सामने अलग तरह की चुनौती होगी. निश्चित तौर पर यह काफी रोमांचक और चुनौतीपूर्ण होगा.

रैना को विश्वास है कि उनकी टीम बेहद संतुलित होगी. राजकोट फ्रेंचाइजी ने अभी तक रैना के अलावा न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम, वेस्टइंडीज ड्वेन ब्रावो, आस्ट्रेलिया के जेम्स फाकनर और स्थानीय खिलाड़ी व भारतीय आलराउंडर रविंद्र जडेजा को अपनी टीम से जोडा है. उन्होंने कहा, ‘‘अभी नीलामी होनी है और मैं इसको लेकर काफी उत्साहित हैं. हमारा टीम प्रबंधन, कोच वहां मौजूद रहेंगे और हम मिलकर टीम के बारे में तय करेंगे.

भारत और विदेशों में प्रतिभाशाली खिलाडियों की कमी नहीं है और मुझे पूरा विश्वास है कि यह बहुत अच्छी टीम होगी. अब 2008 की तुलना में स्थिति भिन्न है. कई युवा खिलाड़ी आ रहे हैं.’ रैना ने कहा, ‘‘हमारे पास अभी कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं. मैकुलम और फाकनर के आने से टीम को मजबूती मिलेगी. ‘ इस बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें अगले चार महीने में काफी अनुशासित होकर रहना होगा.

उन्होंने कहा, ‘‘टी20 के लिये आपको बेहद अनुशासित जिंदगी जीनी पड़ती है. हम पूरी रणनीति के साथ उतरते हैं. खिलाडियों पर प्रदर्शन करने का दबाव रहता है. मेहनत करने से ही आप सफल हो सकते हो. ‘ टीम के मालिक केशव बंसल ने कहा कि उनका प्रयास संतुलित टीम का चयन करना होगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास रैना, मैकुलम जैसे अनुभवी खिलाड़ी है. हम अनुभव और युवा का संतुलन बनाने की कोशिश करेंगे. ‘

Next Article

Exit mobile version