आस्ट्रेलिया के खिलाफ, न्यूजीलैंड ने बनाये 307 रन
आकलैंड : मार्टिन गुप्टिल ( 90 ) और हेनरी निकोल्स (61) के अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती एक दिवसीय मुकाबले में आठ विकेट गंवाकर 307 रन बनाये. दर्शकों ने ब्रैंडन मैकुलम का खड़े हुए स्वागत किया जो ईडन पार्क में अपना अंतिम मैच खेल रहे हैं. वह आस्ट्रेलियाई श्रृंखला के […]
आकलैंड : मार्टिन गुप्टिल ( 90 ) और हेनरी निकोल्स (61) के अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती एक दिवसीय मुकाबले में आठ विकेट गंवाकर 307 रन बनाये. दर्शकों ने ब्रैंडन मैकुलम का खड़े हुए स्वागत किया जो ईडन पार्क में अपना अंतिम मैच खेल रहे हैं. वह आस्ट्रेलियाई श्रृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे.
आस्ट्रेलिया की खेल पर पकड़ बनाने से पहले गुप्टिल और निकोल्स की तीसरे विकेट की 100 रन की साझेदारी ने सुनिश्चित किया कि न्यूजीलैंड की टीम यह स्कोर बना सके. न्यूजीलैंड ने आधी पारी तक दो विकेट गंवाकर 181 रन बना लिये थे, पर गुप्टिल के आउट होने के बाद खेल का रुख बदल गया. टीम ने मध्यक्रम के लुढ़कने से 12 ओवर में 53 रन के स्कोर पर चार विकेट खो दिये. गुप्टिल ने रन आउट होने से पहले 76 गेंद में पांच छक्के और आठ चौके की मदद से 90 रन की पारी खेली.
लेकिन तब तक वह निकोल्स के साथ शतकीय साझेदारी निभा चुके थे जिन्होंने 67 गेंद में 61 रन बनाये. अंत में मिशेल सैंटनर ने नाबाद 35 रन जोड़े. आस्ट्रेलिया के लिए मिशेल मार्श ने किफायती गेंदबाजी की जिन्होंने 35 रन देकर दो विकेट हासिल किये. हेजलवुड और फाकनर को भी दो- दो विकेट मिले.