नयी दिल्ली : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि भारत के पास घरेलू सरजमीं पर विश्व टी20 जीतने का काफी अच्छा मौका है. तेंदुलकर ने ‘एनडीटीवी’ से कहा, ‘‘हमारे पास काफी अच्छा मौका है. मुझे लगता है कि सीनियर खिलाडियों के टीम में होने से टी20 में टीम काफी संतुलित है, इसके अलावा युवा खिलाड़ी भी है और ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो काफी समय से खेल रहे हैं.
एक टीम के रुप में इन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.” टीम संयोजन पर तेंदुलकर ने कहा, ‘‘आपने देखा कि(जसप्रीत) बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार गेंदबाजी की और फिर आशीष नेहरा, युवी और हरभजन की टीम में वापसी भी अच्छी है. यह काफी मजबूत संयोजन है. मैं निश्चित तौर पर चाहता हूं कि भारत खिताब जीते.” तेंदुलकर का मानना है कि भारत ने शानदार क्रिकेट खेलकर तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया का वाइटवाश किया.
उन्होंने कहा, ‘‘हम जिस तक टी20 खेले वह मुझे लगता है शानदार क्रिकेट था और मैंने (अंतिम टी20 की) आखिरी गेंद देखी. मैं कहीं बाहर गया था और उसी समय वापस लौटा था, मेरी पत्नी और बेटा मैच देख रहे थे. उन्होंने मुझे बुलाया और कहा कि अंतिम गेंद बची है और दो रन जीतने के लिए चाहिए. मैंने उन्हें कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि हम दो रन बनाएंगे और रैना ने प्वाइंट के उपर से वह शानदार शाट खेला.”