लेकिन उसके गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया को छह ओवर रहते 191 रन पर समेटकर सीरीज जीत से उन्हें अलविदा कहा. आस्ट्रेलियाई टीम लक्ष्य हासिल करने की ओर बढ़ रही थी, लेकिन पांच विकेट पर 164 रन के स्कोर पर मिशेल मार्श के विवादास्पद तरीके से आउट होने के बाद न्यूजीलैंड ने तेजी से टीम को समेटकर जीत दर्ज की. टास गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गुप्टिल ने हैमिल्टन के सेडोन पार्क में 59 रन और ग्रांट इलियट ने 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.
न्यूजीलैंड की टीम विशाल स्कोर बनाने की ओर बढ़ रही थी तभी 14 गेंद में नौ रन के अंदर अंतिम पांच विकेट गिर गये और पारी 46वें ओवर में खत्म हो गयी. मैकुलम जब मैदान पर उतरे, उन्हें आस्ट्रेलिया से ‘गार्ड ऑफ आनर’ मिला. जब वह मैदान से बाहर गये तो 6,000 दर्शक उनके लिये खडे होकर तालियां बजाने लगे. क्रिकेट के ‘बिग हिटर’ में शुमार मैकुलम ने 27 गेंद में 47 रन की पारी खेली जिसमें तीन गगनचुंबी छक्के शामिल थे जिससे 260 मैच के वनडे कैरियर में उनके 200 छक्के भी पूरे हो गये.
छक्कों की सर्वकालिक सूची में वह चौथे स्थान पर हैं, जिसमें पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी 351 छक्कों से शीर्ष पर हैं. सनत जयसूर्या 270 छक्कों से दूसरे और क्रिस गेल 238 छक्कों से तीसरे स्थान पर हैं. टेस्ट मैचों में 34 वर्षीय मैकुलम 100 छक्कों के विश्व रिकार्ड में संन्यास ले चुके आस्ट्रेलियाई खिलाडी एडम गिलक्रिस्ट के साथ बराबरी पर हैं. मैकुलम इस महीने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे और पूरी उम्मीद है कि वह टेस्ट में छक्कों की सूची में शीर्ष पर पहुंचकर ही क्रिकेट को अलविदा कहेंगे.