12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैना को नंबर चार पर उतारना चाहते हैं धौनी

पुणे : अगले महीने शुरू होने वाले विश्व टी20 को देखते हुए बल्लेबाजी क्रम में किसी भी तरह के बदलाव के अनिच्छुक भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज कहा कि टीम श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में सुरेश रैना के चौथे नंबर बल्लेबाजी करने को प्राथमिकता देगी फिर भले ही उप कप्तान विराट कोहली की […]

पुणे : अगले महीने शुरू होने वाले विश्व टी20 को देखते हुए बल्लेबाजी क्रम में किसी भी तरह के बदलाव के अनिच्छुक भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज कहा कि टीम श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में सुरेश रैना के चौथे नंबर बल्लेबाजी करने को प्राथमिकता देगी फिर भले ही उप कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी ने तीसरे स्थान पर खेलने का विकल्प खोल दिया हो.

तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के कल होने वाले पहले मैच से पूर्व धौनी ने कहा, ‘‘यह हमारे दिमाग में आया था (रैना का तीसरे नंबर पर इस्तेमाल करना) लेकिन यह थोड़ा बेहतर होगा कि वह (रैना) उस स्थान पर बल्लेबाजी करे जिस स्थान पर विश्व टी20 में उसके सबसे अधिक खेलने की संभावना है.’
धौनी ने कहा, ‘‘हमें उसे अनुभव देना होगा क्योंकि हमारी टीम काफी टी20 मैच नहीं खेलती. आम तौर पर हम एक मैच की श्रृंखला खेलते हैं. यह श्रृंखला हमें उसे पर्याप्त समय तक चौथे नंबर पर परखने का मौका देगी. किसी और को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कराने और उसे एक स्थान उपर खिलाने से बेहतर यह होगा कि हम उसे चौथे स्थान पर ही खिलाए जिससे कि वह सामंजस्य बैठा सके.’ आईपीएल में टी20 प्रारुप में शानदार प्रदर्शन करने वाले रैना कल अपना 50वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे और वह कप्तान धौनी के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज होंगे.
कल से शुरू हो रही श्रृंखला के संदर्भ में धौनी ने कहा कि इस श्रृंखला और फिर इसी माह बांग्लादेश में होने वाले एशिया कप के जरिये भारतीय टीम के पास विश्व टी20 चैम्पियनशिप से पूर्व लय में आने का मौका होगा.
धौनी ने कहा, ‘‘हम अब कुछ समय तक सिर्फ टी20 प्रारुप खेलेंगे. इस श्रृंखला के बाद एशिया कप, कुछ अभ्यास मैच और विश्व टी20 होगा. इसने हमें लय में आने का मौका दिया है क्योंकि अलग अलग प्रारुप की जरुरत अलग होती है.’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह सामंजस्य बैठाने का मौका देगा.
ऑस्ट्रेलिया में पिछले तीन मैचों (भारत ने 3-0 से क्लीनस्वीप किया) से भी मदद मिलेगी और यहां हालात वही होंगे जो हमें आईसीसी विश्व टी20 में मिलेंगे.’ धौनी ने कहा कि टीम काफी संतुलित नजर आ रही है और आठवें नंबर पर हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी की मौजूदगी से बल्लेबाजी में गहराई भी है.
उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल टीम काफी संतुलित नजर आ रही है. अगर आप सभी 15 खिलाडियों को देखें जो यह ऐसी टीम लगती है जिसमें स्थिरता है. हमारे पास हार्दिक पांड्या को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रुप में इस्तेमाल करने का विकल्प है.’
धौनी ने कहा, ‘‘युवराज सिंह ने हमारे लिए अच्छी गेंदबाजी की और रैना भी स्पिन गेंदबाजी कर सकता है. यह अच्छी संतुलित टीम लगती है. हम भाग्यशाली हैं कि हम आठवें नंबर तक बल्लेबाजी कर सकते हैं. अगर हार्दिक आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आता है तो उपर के बल्लेबाजों के पास स्वच्छंदता से बल्लेबाजी का मौका होगा. और अगर यह नाकआउट मैच होगा तो इससे मदद मिलेगी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें