वॉर्न बोले, स्टीव वॉ सबसे स्वार्थी क्रिकेटर

मेलबर्न : स्टीव वॉ के साथ बरसों पुराने शेन वार्न के मतभेद फिर उजागर हो गए जब उन्होंने एक टीवी कार्यक्रम के दौरान कहा कि जितने क्रिकेटरों के साथ उन्होंने खेला , उनमें आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान सबसे स्वार्थी थे. वार्न ने चैनल टेन के कार्यक्रम ‘आई एम अ सेलिब्रिटी, गेट मी आउट आफ हेयर’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 12:33 PM

मेलबर्न : स्टीव वॉ के साथ बरसों पुराने शेन वार्न के मतभेद फिर उजागर हो गए जब उन्होंने एक टीवी कार्यक्रम के दौरान कहा कि जितने क्रिकेटरों के साथ उन्होंने खेला , उनमें आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान सबसे स्वार्थी थे. वार्न ने चैनल टेन के कार्यक्रम ‘आई एम अ सेलिब्रिटी, गेट मी आउट आफ हेयर’ कार्यक्रम में कहा ,‘‘ स्टीव वॉ को नापसंद करने के मेरे पास कई कारण है.

मैंने जितने क्रिकेटरों के साथ खेला, उनमें वह सबसे स्वार्थी थे.’ वार्न ने 17 साल पुराने वाकये का जिक्र किया जब उन्हें 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट से बाहर कर दिया गया था जबकि आस्ट्रेलिया 1 . 2 से पीछे था.

उन्होंने कहा ,‘ मैं उस पर सबसे ज्यादा उस टेस्ट में बाहर किये जाने के लिए चिढता हूं. हमें वह मैच हर हालत में जीतना था. उस समय कप्तान ( वॉ ), उपकप्तान ( मैं ) और कोच ( ज्यौफ मार्श ) टीम चुनते थे. मैने अच्छी गेंदबाजी नहीं की लेकिन मुझे लगा कि मुझे बलि का बकरा बनाया गया है. ‘

उन्होंने कहा ,‘‘ चयन के दौरान मैंने सभी से राय पूछी तो वॉ ने कहा कि तुम नहीं खेल रहे हो. मैंने कहा कि टीम क्या होनी चाहिए तो उसने कहा कि मैं कप्तान हूं और तुम नहीं खेल रहे हो.’ वार्न ने कहा ,‘‘ मैं काफी निराश था. दस साल बाद मेरे कंधे का आपरेशन हुआ. मैंने सोचा कि जब हमें हर हालत में जीतना था तो मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकता था. मैं कई अन्य कारणों से भी स्टीव वॉ को पसंद नहीं करता हूं.’ उस टेस्ट में वार्न की जगह कोलिन मिलर खेले और आस्ट्रेलिया ने मैच 176 रन से जीता.

Next Article

Exit mobile version