नयी दिल्ली : डीडीसीए ने दिल्ली उच्च न्यायालय से दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) से यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर टी20 मैच आयोजित कराने के लिये कब्जा प्रमाण पत्र मांगने संबंधित अपनी याचिका आज वापस ले ली है. ऐसा उसने निगम के क्रिकेट संस्था से 50 लाख रुपये का भुगतान करने और 20 दिन के अंदर सारी औपचारिकतायें पूरी करने की बात कहने के बाद किया है.
Advertisement
डीडीसीए ने टी20 विश्व कप के लिये कब्जा प्रमात्रपत्र मांगने की याचिका वापस ली
नयी दिल्ली : डीडीसीए ने दिल्ली उच्च न्यायालय से दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) से यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर टी20 मैच आयोजित कराने के लिये कब्जा प्रमाण पत्र मांगने संबंधित अपनी याचिका आज वापस ले ली है. ऐसा उसने निगम के क्रिकेट संस्था से 50 लाख रुपये का भुगतान करने और 20 दिन के […]
दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने न्यायमूर्ति एस मुरलीधर और न्यायमूर्ति विभु बाखडू की पीठ के समक्ष याचिका वापस लेने का आग्रह किया, जिसे स्वीकार कर लिया गया. पीठ ने कहा, ‘‘याचिकाकर्ता (डीडीसीए) अपनी याचिका वापस लेना चाहता है. इस आग्रह को स्वीकार लिया है. ”
सुनवाई के दौरान एसडीएमसी ने उच्च न्यायालय के कल दिये निर्देश के अनुसार उसे सूचित किया कि उसने एक प्रस्ताव पारित किया है जिसके अनुसार डीडीसीए को जमानत के तौर पर 50 लाख रुपये की राशि देनी होगी और 20 दिन के अंदर सभी नियमों को पालन करना होगा. एसडीएमसी के वकील गौरांग कांत ने कहा कि अगर डीडीसीए अपना काम 20 दिन के भीतर समाप्त नहीं करता है तो उसकी जमा की गयी 50 लाख रुपये की जमानत राशि भी जब्त कर ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement