पुणे : पहले टी-20 मैच में आज श्रीलंका के हाथों भारत की शर्मनाक हार हुई है. कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही उन्होंने पुणे की पिच पर भी सवाल उठाया.
प्रेस कांन्फ्रेंस में धौनी ने कहा, हमारी बल्लेबाजी आज अच्छी नहीं रही. हमें और रन बनाने चाहिए थे. हालांकि उन्होंने बल्लेबाजों का बचाव भी किया. उन्होंने हार के लिए पुणे की पिच को जिम्मेदार ठहराया. धौनी ने कहा, पुणे की पिच इंग्लैंड की तरह पिच थी.
गौरतलब हो कि युवा तेज गेंदबाजों कासुन राजिता और दासुन चनाका की घसियाली पिच पर कातिलाना गेंदबाजी और कप्तान दिनेश चंदीमल की सूझबूझ भरी पारी से श्रीलंका ने कम स्कोर वाले पहले ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां भारत को दो ओवर शेष रहते हुए पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल की.
भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर 18.5 ओवर में 101 रन पर ढेर हो गयी जो उसका टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरा न्यूनतम स्कोर है. भारतीय बल्लेबाज अपना पहला मैच खेल रहे 22 वर्षीय राजिता (29 रन देकर तीन विकेट) और दूसरा मैच खेल रहे शनाका (16 रन देकर तीन विकेट) के आगे नतमस्तक हो गये.
रविचंद्रन अश्विन (24 गेंद पर नाबाद 31) ने टीम का स्कोर तीन अंकों तक पहुंचाया. विकेट तेज गेंदबाजों के अनुकूल था और ऐसे में चंदीमल ने एक छोर संभाले रखकर टीम की जीत आसान की. उन्होंने 35 रन बनाये और इस बीच चमारा कापुगेदारा (25) के साथ तीसरे विकेट के लिये 39 रन जोड़कर श्रीलंका को शुरुआती झटकों से उबारा.