पहले टी-20 में हारने के बाद धौनी ने पिच पर ली चुटकी

पुणे : महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए भारत-श्रीलंका सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने भारत को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी है. श्रीलंका ने भारत के निजी स्कोर का पीछा करते हुए भारत को आसानी से मात दे दी. इस हार के बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अंतरराष्ट्रीय मैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 7:21 AM

पुणे : महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए भारत-श्रीलंका सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने भारत को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी है. श्रीलंका ने भारत के निजी स्कोर का पीछा करते हुए भारत को आसानी से मात दे दी. इस हार के बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए तैयार की गई पिच पर निशाना साधते हुए कहा कि यह भारतीय विकेट की बजाय ‘इंग्लिश’ विकेट था.

मैच के बाद होने वाले कार्यक्रम में धौनी ने कहा कि जिस तरह के विकेट पर हम पिछले एक महीने (ऑस्ट्रेलिया में) खेले हैं उससे यह विकेट पूरी तरह से अलग था. यह इंग्लिश विकेट की तरह ज्यादा था. उछाल वाली और अलग तरह की पिच थी. विकेट को सही तरह से रोल नहीं किया गया. विकेट को देखते हुए हम बडे शॉट नहीं खेल पाए जैसा कि हम खेलते हैं.

उनसे पूछा गया कि एक महीने ऑस्ट्रेलिया में खेलने के बाद क्या भारतीय परिस्थितियों में ढलना मुश्किल रहा, इस पर धौनी ने कटाक्षपूर्ण जवाब देते हुए कहा, ‘‘भारतीय परिस्थितियों से ज्यादा इंग्लिश पस्थितियां थीं.” धौनी ने कहा कि उन्हें लगा कि अगर 25-30 रन और बनते तो इससे मुकाबला और दिलचस्प हो सकता था. श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंडीमाल ने भीधौनीके सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि जब उन्होंने पिच पर नई घास देखी तो समझ गए कि ‘‘टॉस महत्वपूर्ण होगा.”

Next Article

Exit mobile version