दक्षिण अफ्रीका की विश्वकप टी-20 टीम में चोटिल डेल स्टेन भी शामिल

जोहांसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका ने अगले महीने भारत में होने वाले विश्व टी20 टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज डेल स्टेन को चुना है. स्टेन खेलेंगे या नहीं यह उनकी फिटनेस पर निर्भर होगा क्योंकि वह दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कंधे की चोट लगने के बाद नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 10:32 AM

जोहांसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका ने अगले महीने भारत में होने वाले विश्व टी20 टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज डेल स्टेन को चुना है. स्टेन खेलेंगे या नहीं यह उनकी फिटनेस पर निर्भर होगा क्योंकि वह दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कंधे की चोट लगने के बाद नहीं खेले हैं.

दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है. फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कायले एबोट, हाशिम अमला, फरहान बेहारडियन, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, आरोन फांगिसो, कागिसो राबाडा, रिली रोसोउ, डेल स्टेन, डेविड विसे.

Next Article

Exit mobile version