11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी के होम ग्राउंड में कल जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

-मैच का समय : शाम 7 . 30 बजे से- रांची : अनुभवहीन श्रीलंकाई टीम से पहले मैच में मिली हार से स्तब्ध भारतीय क्रिकेट टीम कल दूसरे टी20 मैच में जीत दर्ज करके श्रृंखला में वापसी के इरादे से उतरेगी. कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने पहले मैच के लिए पुणे में बनाई गयी पिच […]

-मैच का समय : शाम 7 . 30 बजे से-

रांची : अनुभवहीन श्रीलंकाई टीम से पहले मैच में मिली हार से स्तब्ध भारतीय क्रिकेट टीम कल दूसरे टी20 मैच में जीत दर्ज करके श्रृंखला में वापसी के इरादे से उतरेगी. कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने पहले मैच के लिए पुणे में बनाई गयी पिच को ‘इंग्लिश’ करार दिया. अब वह अपने घरेलू दर्शकों के सामने अपने मैदान पर खेलेंगे तो उम्मीद है कि उन्हें उपमहाद्वीप जैसी पारंपरिक विकेट मिलेगी. रांची पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहा है.

भारत ने यहां तीन वनडे खेलकर सारे जीत हैं और तीनों में 300 के करीब रन बने. आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच बेनतीजा रहा लेकिन कुल मिलाकर जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम पर बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है. आउटफील्ड के पूरी तरह तैयार नहीं होने को लेकर हालांकि चिंताएं हैं. जेएससीए के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें मैदान तैयार करने के लिए पूरा समय नहीं मिला लिहाजा आउटफील्ड पर कई धब्बे देखे जा सकते हैं.

श्रीलंकाई टीम में कई अनुभवहीन खिलाड़ी हैं और उसके पास खोने के लिए कुछ नहीं है. लेकिन भारतीय बल्लेबाज वापसी की कोशिश करेंगे जो शानदार फार्म में हैं. श्रीलंका के तेज गेंदबाजों कासुन रंजीता , दुष्मंता चामीरा और दासुन सनाका ने पहले मैच में मददगार पिच का पूरा फायदा उठाया लेकिन रांची में उनकी असल परीक्षा होगी.

आस्ट्रेलिया में भारत ने श्रृंखला 3 . 0 से जीती थी लेकिन शीर्षक्रम के बल्लेबाजों के शानदार फार्म के कारण भारतीय मध्यक्रम और निचले क्रम को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. पुणे में बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना शाट खेले और पूरी टीम आउट हो गई. आर अश्विन ने मेजबान को सौ रन के पार पहुंचाया. टी20 विश्व कप से पहले धोनी चाहेंगे कि उनके बल्लेबाज फार्म में रहे क्योंकि वे खिताब के प्रबल दावेदारों में होंगे. धोनी का अपना फार्म भी चिंता का विषय है. उनके पास दो मैच हैं जिनके जरिये वे एशिया कप और टी20 विश्व कप से पहले फार्म में लौट सकते हैं.

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक रहे धौनी लगातार यह कमाल करने में नाकाम रहे हैं. ऐसे में घरेलू मैदान उनकी वापसी के लिए सबसे सुनहरा मौका है. धोनी, रविंद्र जडेजा, युवराज सिंह और हार्दिक पांड्या विश्व कप से पहले उम्दा पारियां खेलना चाहेंगे.

धोनी अपने तेज गेंदबाजों आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमरा को भी अधिक अवसर देना चाहेंगे. देखना यह होगा कि भुवनेश्वर कुमार को मौका मिल पाता है या नहीं. अश्विन अच्छा खेल रहे हैं जिसकी वजह से हरभजन को फिर बाहर रहना पड़ सकता है.

टीमें :भारत : एम एस धौनी ( कप्तान ), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, युवराज सिंह, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमरा, पवन नेगी, आशीष नेहरा, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और हरभजन सिंह.

श्रीलंका : दिनेश चांदीमल ( कप्तान ), दुष्मंता चामीरा, निरोशन डिकवेला, तिलकरत्ने दिलशान, बिनुरा फर्नांडो, दिलहारा फर्नांडो, असेला गुणरत्ने, धनुष्का गुणतिलका, चमारा कापूगेदारा, तिसारा परेरा, सीकुगे प्रसन्ना, कासुन रजीता, सचित्रा सेनानायके, दासुन सनाका, मिलिंदा सिरिवर्धना, जाफरी वेंडरसे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें