13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैन अॅाफ सीरीज अश्विन को उम्मीद थी पांच विकेट चटकाने की उम्मीद

विशाखापट्टनम : अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आज यहां कहा कि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पांच विकेट हासिल करने की उम्मीद लगा रखी थी. अश्विन ने चार ओवर में आठ रन देकर चार विकेट लिये तथा उन्हें मैन आफ द […]

विशाखापट्टनम : अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आज यहां कहा कि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पांच विकेट हासिल करने की उम्मीद लगा रखी थी. अश्विन ने चार ओवर में आठ रन देकर चार विकेट लिये तथा उन्हें मैन आफ द मैच के अलावा मैन आफ द सीरीज भी चुना गया.

भारत ने तीसरा मैच नौ विकेट से जीतकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की. अश्विन ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं कडी मेहनत कर रहा हूं और मैं टीम में केवल एक सदस्य के रूप में बने रहने के बजाय अपना योगदान देना चाहता हूं. गेंद बहुत अच्छी तरह से पड़ रही थी. मुझे लग रहा था कि आज मैं पांच विकेट लेने में सफल रहूंगा.’ उन्होंने कहा, ‘‘विकेट में थोड़ा नमी थी. नयी गेंद से गेंदबाजी करते हुए मैं दो वैरीएशन आजमाता हूं.

मैं हमेशा चाहता हूं कि बल्लेबाज आकलन करने में व्यस्त रहे ओर विकेट मुझे अलग तरह का गेंदबाज बना देता है. मैं हमेशा गेंद को फ्लाइट करने की कोशिश करता हूं.’ भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अश्विन के अलावा अन्य गेंदबाजों की भी तारीफ की जिन्होंने श्रीलंका को केवल 82 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभायी. धौनी ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह बहुत अच्छा मैच था. महत्वपूर्ण यह रहा कि हमने उन्हें कम स्कोर पर रोका. अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन अन्य गेंदबाजों ने भी उनका बहुत अच्छा साथ दिया. ‘

भारतीय कप्तान ने कहा कि आगे भी उनकी टीम इसी तरह का खेल जारी रखना चाहती है. धौनी ने कहा, ‘‘हम अभी जैसा खेल रहे हैं उसे जारी रखना चाहते हैं. लगातार अच्छे प्रदर्शन से हमारा आत्मविश्वास बढता है. आईपीएल के आठ सत्रों से हमें अनुभव मिला। जब परिस्थितियां आपके अनुकूल हों तो अच्छा रहता है. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘यहां स्पिनरों ने अपना कमाल दिखाया जिससे हमें कुछ चीजें आजमाने की स्वतंत्रता मिली. प्रशंसक हम पर दबाव बनाएंगे लेकिन हमें एक समय में एक मैच पर ध्यान देना होगा. ‘

श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंदीमल ने कहा कि उनके बल्लेबाज पूरी श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये जिसके कारण उन्हें श्रृंखला गंवानी पडी. चंदीमल ने कहा, ‘‘हमारे बल्लेबाज पूरी श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये। यदि हमने 140 के आसपास स्कोर बनाया होता तो फिर हमारे पास मौका होता लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाये. हमारी टीम अनुभवहीन है लेकिन मैं अपने गेंदबाजों शनाका और चमीरा के प्रदर्शन से प्रभावित हूं. हमें अब टीम के रूप में एकजुट होना होगा. ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें