पावरप्ले में खराब प्रदर्शन से मिली हार : चांदीमल

विशाखापत्तनम : श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल ने कहा कि पावरप्ले में अच्छा नहीं खेलने से उनकी अनुभवहीन टी-20 टीम को भारत के खिलाफ पराजय झेलनी पड़ी. तीसरे और आखिरी मैच में कल नौ विकेट से मिली हार के बाद चांदीमल ने कहा ,‘‘ पूरी श्रृंखला में हमने अच्छी क्रिकेट खेली. पहले मैच में हमने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2016 11:52 AM

विशाखापत्तनम : श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल ने कहा कि पावरप्ले में अच्छा नहीं खेलने से उनकी अनुभवहीन टी-20 टीम को भारत के खिलाफ पराजय झेलनी पड़ी. तीसरे और आखिरी मैच में कल नौ विकेट से मिली हार के बाद चांदीमल ने कहा ,‘‘ पूरी श्रृंखला में हमने अच्छी क्रिकेट खेली.

पहले मैच में हमने लय बनाई थी लेकिन दूसरे और तीसरे मैच में हम अच्छी शुरुआत नहीं कर सके. रांची में हमने पहले छह ओवर में अच्छी गेंदबाजी नहीं की और यहां पावरप्ले ओवरों में चार विकेट गंवाये. पिछले दो मैचों में ये गलतियां हुई.” उन्होंने कहा कि टीम में अनुभवी खिलाडियों का अभाव भी खला.

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे पास अनुभवहीन टीम थी. उन्हें पता नहीं था कि क्रीज पर डटकर कैसे खेलना है. हमें वहां संघर्ष करना पड़ा. खिलाड़ी जल्दी ही अनुभव से सीखेंगे.” उन्होंने हालांकि कहा ,‘‘ दुष्मंता चामीरा, दासुन शनाका , कासुन रजीता भविष्य के स्टार खिलाडी हैं. उन्हें इस श्रृंखला की खोज कहा जा सकता है.’

Next Article

Exit mobile version