22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टी-20 विश्वकप में मेरा प्रदर्शन अच्छा रहेगा : धवन

नयी दिल्ली : भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को उम्मीद है कि वह एशिया कप और विश्व टी20 में भी अपनी शानदार फार्म जारी रखेंगे और उन्होंने कहा कि चीजों को सरल बनाये रखना और ‘बेसिक्स’ पर ध्यान देने से उन्हें सफलता मिली. धवन कल रात श्रीलंका के खिलाफ विशाखापट्टनम में तीसरे टी20 मैच के […]

नयी दिल्ली : भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को उम्मीद है कि वह एशिया कप और विश्व टी20 में भी अपनी शानदार फार्म जारी रखेंगे और उन्होंने कहा कि चीजों को सरल बनाये रखना और ‘बेसिक्स’ पर ध्यान देने से उन्हें सफलता मिली. धवन कल रात श्रीलंका के खिलाफ विशाखापट्टनम में तीसरे टी20 मैच के बाद अपने सलामी जोडीदार रोहित शर्मा के साथ बातचीत कर रहे थे. इन दोनों के बीच बातचीत का वीडियो बीसीसीआई.टीवी पर पोस्ट किया गया है.

उन्होंने अपना साक्षात्कार ले रहे रोहित से कहा, ‘‘सबसे पहले मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरा साथी कह रहा है कि मेरी फार्म टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. और हां, मैं इसे बेहद सरल बनाये रखता हूं और यह सुनिश्चित करता हूं कि मैं बेसिक्स पर ध्यान दे रहा हूं. मैं गेंद को हिट करने के बजाय टाइमिंग पर गौर करता हूं. ‘ धवन ने कहा, ‘‘हां इस प्रारूप में हमें बड़े शाट खेलने पड़ते हैं. मैं यह कोशिश करता हूं कि कम गेंद खाली जायें ताकि मेरे ऊपर दबाव नहीं बने. ‘

तीस वर्षीय धवन ने दूसरे मैच में अंतरराष्ट्रीय टी20 में अपना पहला अर्धशतक जमाया और फिर तीसरे मैच में नाबाद 46 रन की पारी खेलकर भारत को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी. रोहित ने जहां अपने साथी की जमकर तारीफ की वहीं धवन ने भारतीय प्रशंसकों से अगले महीने होने वाले विश्व टी20 के लिए तैयार रहने को कहा. उन्होंने कहा, ‘‘मैं वही तरीका अपनाऊंगा जैसा मैं अभी अपना रहा हूं. यह मेरे अनुकूल है और मैं इसे आगे बढ़ाना चाहूंगा जो मेरे और टीम के लिए अच्छा है. हम दोनों क्रीज पर जाकर भारतीय प्रशंसकों के लिये कुछ खास कर सकते हैं. हम आपको अपनी सीट से उठने के लिये मजबूर करेंगे.’

अपने मजाकिया अंदाज के बारे में पूछने पर धवन मुस्कराने लगे उन्होंने कहा, ‘‘मैं और भज्जी पा ( हरभजन सिंह ) बड़े शरारती हैं. मुझे लगता है कि लोग सोचते हैं कि मैं बहुत गंभीर किस्म का इंसान हूं लेकिन मैं उसके ठीक उलट हूं. मुझे मजाक करने और लोगों को हंसाने में मजा आता है. और यह गुण मुझे भगवान ने दिया है और मुझे इसमें मजा आता है.

मुझे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने में आनंद की अनुभूति होती है. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘और मैं ड्रेसिंग रुम में ऐसा करना जारी रखूंगा ताकि हमारी टीम हार या जीतने पर खुश रहे. यह अलग तरह का पहलू है. हम सभी को खुश रहना चाहिए और हमें केवल एक जिंदगी मिलती है. ‘ इसमें संदेह नहीं कि वह श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला जीतने से खुश हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है और हमने श्रृंखला में शानदार वापसी की और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें