”ब्रेकअप” के बाद विराट कोहली ने अलग अंदाज में मनाया ”वैलेंटाइन डे”
मुंबई : टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों टीम इंडिया से बाहर रह कर आराम कर रहे हैं. उन्हें मौजूदा श्रीलंका दौरे पर आराम दिया गया था. कोहली खेल के मैदान पर हों या न हों हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. अपनी हर गतिविधियों को कोहली अपने प्रशंसकों के […]
मुंबई : टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों टीम इंडिया से बाहर रह कर आराम कर रहे हैं. उन्हें मौजूदा श्रीलंका दौरे पर आराम दिया गया था. कोहली खेल के मैदान पर हों या न हों हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. अपनी हर गतिविधियों को कोहली अपने प्रशंसकों के साथ साझा भी करते रहते हैं.
Brilliant Sushi at Townhall Khan Market. Lovely place and great vibe. Love it 😎 pic.twitter.com/qNf1lEOBgq
— Virat Kohli (@imVkohli) February 14, 2016
इस बीच उन्होंने मैलेंटाइन डे कुछ अगल अंदाज में मनाया. इसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया. विराट कोहली 14 फरवरी को खान मार्केट के टाउनहॉल रेस्टोरेंट गये और वहां सुशी खाने का लुत्फ उठाया. ज्ञात हो विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के बीच ब्रेकअप हो चुका है. ब्रेक अप के बाद विराट कोहली का पहला वैलेंटाइन डे था.
मीडिया में चल रही खबरों को अगर सच मानें, तो अब इनका रिश्ता टूट चुका है. कहने का मतलब यह है कि विराट और अनुष्का का ब्रेकअप हो चुका है, जिसके कारण अनुष्का विराट से मिलने आस्ट्रेलिया नहीं गयीं. इस बात की गवाही दोनों का इंस्टाग्राम एकाउंट दे रहा है, जहां से दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है.
वहीं पंजाब केसरी में छपी खबर के अनुसार विराट कोहली ने अनुष्का को शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन अनुष्का ने कोहली के अनुरोध को ठुकरा दिया. जिसके बाद दोनों के बीच लड़ाई भी हुई. हालांकि दोनों ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन उनके ब्रेकअप की खबरें उड़ रही हैं.