अमीन बीसीए अध्यक्ष पद हारे, पटेल फिर सचिव बने

वडोदरा : आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष चिरायु अमीन बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) के अध्यक्ष पद के चुनाव में हार गये लेकिन बीसीसीआई सचिव संजय पटेल फिर से दो सचिवों में से एक पद पर चुने गये.मौजूदा अध्यक्ष चिरायु अमीन अध्यक्ष पद के कल हुए चुनाव में सिमरजीत सिंह गायकवाड़ से 218 वोटों के अंतर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2013 1:31 PM

वडोदरा : आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष चिरायु अमीन बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) के अध्यक्ष पद के चुनाव में हार गये लेकिन बीसीसीआई सचिव संजय पटेल फिर से दो सचिवों में से एक पद पर चुने गये.मौजूदा अध्यक्ष चिरायु अमीन अध्यक्ष पद के कल हुए चुनाव में सिमरजीत सिंह गायकवाड़ से 218 वोटों के अंतर से हार गये. बीसीए के रविवार को हुए चुनाव के नतीजे आज घोषित किए गए.

यहां मिली जानकारी के मुताबिक गायकवाड़ ने जाने माने उद्योगपति अमीन को आज यहां 1066..848 से हराया. पटेल और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ को सचिव जबकि अमूल जिकार को कोषाध्यक्ष चुना गया. पूर्व टेस्ट विकेटकीपर किरण मोरे सचिव के चुनाव में हार गये.

अमीन की इस हार के साथ बीसीए के साथ उनका 26 साल का नाता भी टूट गया. फिक्की के पूर्व अध्यक्ष अमीन ने 1988 में फतेहसिंह राव गायकवाड़ के निधन के बाद बीसीए की बागडोर संभाली थी. बीसीए के 2378 सदस्यों में से 1918 ने यहां मोतीबाग मैदान के समीप टेनिस कोर्ट पर अपने मत डाले थे.

गायकवाड़ ने जीत के बाद कहा, मेरी शीर्ष प्राथमिकता राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन के लिए शहर में क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण और क्रिकेट के विकास के लिए बुनियादी ढांचे का विकास होगी.

Next Article

Exit mobile version