दीपिका ने कोहली से कहा, Welcome to the family
मुंबई : बॉलीवुड कलाकारों और क्रिकेटरों के बीच रिश्ता काफी पुरानी है. भारतीय क्रिकेट टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं जिन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री से शादी की. मौजूदा समय में टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के बीच रिश्ता काफी चर्चा में रहा. हालांकि मीडिया में जो खबरें […]
मुंबई : बॉलीवुड कलाकारों और क्रिकेटरों के बीच रिश्ता काफी पुरानी है. भारतीय क्रिकेट टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं जिन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री से शादी की. मौजूदा समय में टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के बीच रिश्ता काफी चर्चा में रहा. हालांकि मीडिया में जो खबरें चल रही हैं उसके अनुसार दोनों के बीच ब्रेकअप हो चुका है.
https://twitter.com/deepikapadukone/status/699833259832676352
इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने विराट कोहली को ट्विटर पर Welcome to the family मैसेज किया. इसका जवाब भी कोहली ने दिया और लिखा धन्यवाद. अब इसका मतलब यह नहीं निकाला जाना चाहिए की कोहली बॉलीवुड में किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं.
दरअसल विराट कोहली कल मशहूर घड़ी कंपनी टिसोट के ब्रांड एंबेसेडर बनाये गये. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कई लोग शामिल थे. कार्यक्रमें में कोहली एक पत्रकार पर बॉलीवुड को लेकर पूछे गये सवाल पर भड़क गये और उसे खरी-खोटी सुना दी.बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जो पहले से टिसोट की ब्रांड एंबेसेडर हैं ने कोहली को ब्रांड एंबेसेडर बनाये जाने पर उनका स्वागत किया.