कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने आज स्वीकार किया कि अगर राष्ट्रीय टीम अगले महीने भारत में होने वाले वर्ल्ड ट्वेंटी 20 टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेती है तो आईसीसी उस पर जुर्माना कर सकती है. खान ने लाहौर में मीडिया को बताया कि अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप से हटता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को आईसीसी को जुर्माना देना पड़ेगा.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने विश्व प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए सरकार से सलाह और मंजूरी मांगी है. प्रधानमंत्री सचिवालय ने कहा है कि वे स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और जल्द ही हमें इस बारे में बताएंगे.’ लेकिन पीसीबी में एक विश्वस्त सूत्र ने बताया कि सरकार द्वारा भारत दौरे को मंजूरी दिये जाने की संभावना है.