टी-20 विश्वकप नहीं खेलने पर पाकिस्तान को देना पड़ सकता है जुर्माना

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने आज स्वीकार किया कि अगर राष्ट्रीय टीम अगले महीने भारत में होने वाले वर्ल्ड ट्वेंटी 20 टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेती है तो आईसीसी उस पर जुर्माना कर सकती है. खान ने लाहौर में मीडिया को बताया कि अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप से हटता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 10:17 AM

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने आज स्वीकार किया कि अगर राष्ट्रीय टीम अगले महीने भारत में होने वाले वर्ल्ड ट्वेंटी 20 टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेती है तो आईसीसी उस पर जुर्माना कर सकती है. खान ने लाहौर में मीडिया को बताया कि अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप से हटता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को आईसीसी को जुर्माना देना पड़ेगा.

खान ने कहा, ‘‘मैंने अभी अभी प्रधानमंत्री सचिवालय से बात की है और अभी तक सरकार ने टीम को वर्ल्ड टी20 में हिस्सा लेने के लिए भारत भेजने की मंजूरी नहीं दी है.’ उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक की खबरें कि आईसीसी हम पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कर रहा है या प्रधानमंत्री ने टूर को मंजूरी दे दी है, सत्य नहीं हैं.’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने विश्व प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए सरकार से सलाह और मंजूरी मांगी है. प्रधानमंत्री सचिवालय ने कहा है कि वे स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और जल्द ही हमें इस बारे में बताएंगे.’ लेकिन पीसीबी में एक विश्वस्त सूत्र ने बताया कि सरकार द्वारा भारत दौरे को मंजूरी दिये जाने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version