17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्ट्रेलिया- न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टेस्ट कल, ब्रेंडन मैकुलम कहेंगे क्रिकेट को अलविदा

क्राइस्टचर्च : आस्ट्रेलिया के खिलाफ कल से शुरू हो रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट के जरिये न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम क्रिकेट को अलविदा कहेंगे लेकिन उनका फोकस अपनी विदाई से ज्यादा श्रृंखला में वापसी पर है. यह टेस्ट न्यूजीलैंड के कप्तान का 101वां और आखिरी टेस्ट होगा जो उनके घरेलू मैदान पर खेला जा रहा […]

क्राइस्टचर्च : आस्ट्रेलिया के खिलाफ कल से शुरू हो रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट के जरिये न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम क्रिकेट को अलविदा कहेंगे लेकिन उनका फोकस अपनी विदाई से ज्यादा श्रृंखला में वापसी पर है. यह टेस्ट न्यूजीलैंड के कप्तान का 101वां और आखिरी टेस्ट होगा जो उनके घरेलू मैदान पर खेला जा रहा है.

पहला टेस्ट एक पारी और 52 रन से हारने के बाद न्यूजीलैंड श्रृंखला में पीछे है. मैकुलम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्कों के आस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट के रिकार्ड से भी सिर्फ एक छक्का दूर हैं. उनके विदाई मैच में स्टेडियम में बडी भीड उमड़ने की उम्मीद है. टेस्ट के तीसरे दिन क्राइस्टचर्च में आये तबाहकारी भूकंप की पांचवीं बरसी है जिसमें 185 लोग मारे गए थे. जज्बाती मौका होने के बावजूद मैकुलम ने कहा कि व्यवधानों को दूर रखना आसान है.

उन्होंने कहा ,‘‘हमें टेस्ट जीतकर श्रृंखला में बराबरी करनी है और पूरा फोकस उसी पर होगा.” डग ब्रासवेल और पीटर सिडल की चोटों के कारण दोनों टीमों के गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव किया गया है. न्यूजीलैंड टीम में मेट हेनरी को शामिल किया गया है. आस्ट्रेलिया ने सिडल की जगह जेम्स पेटिंसन को मौका दिया है.

आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने हरे भरे विकेट को लेकर आशंकाओं को खारिज किया. उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि यह चिंता का सबब है. हालात के अनुकूल खुद को ढालना अहम है. हमें पहले से पता था कि यहां हालात कैसे होंगे.मैकुलम ने कहा ,‘‘ विकेट पर काफी घास है और दोनों टीमों के गेंदबाजों को यह पसंद आयेगा. बल्लेबाजों की राह आसान नहीं होगी.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें