नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने छात्रों में राष्ट्रवाद और गर्व की भावना भरने के लिए सभी 46 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के केंद्र सरकार के कदम का आज समर्थन किया है.
एशिया कप के लिए चुनी गयी टीम में शामिल बायें हाथ के बल्लेबाज धवन ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘मेरा नजरिया सामान्य है. इसे (ध्वज) विश्वविद्यालयों में फहराया जाना चाहिए. यह (ध्वज) देश का गौरव है. जितने ज्यादा ध्वज फहराए जाएंगे उतनी खुशी होगी. हालांकि आपने संवेदनशील मुद्दा छेड़ दिया है.
किसी को भी उस देश के बारे में बुरा नहीं कहना चाहिए जिसमें आप रह रहे हैं.” जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए जाने बाद धवन से इस संवेदनशील मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने को कहा गया था.
धवन ने कहा, ‘‘मैं कल रात कबड्डी देख रहा था और जब राष्ट्रगान बजा तो स्वत: ही खड़ा हो गया. मैं झंडे के लिए खेलता हूं, देश के लिए खेलना मेरे लिए सबसे बडे सम्मान की बात है. नागरिक के तौर पर हमें अपने काम की जिम्मेदारी लेनी होगी.