18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिये, शादी के सवाल पर युवराज और हेजल कीच ने क्‍या कहा

मुंबई : टीम इंडिया में सिक्‍सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह कब अपनी मंगेतर के साथ फेरे लेने वाले हैं. इसका इंतजार सभी को है. सुरेश रैना, हरभजन सिंह, रोहित शर्मा, अजिंक्‍य रहाणे और तेज गेंदबाज वरूण अरोन की शादी के बाद अब युवराज सिंह की शादी का इंतजार मीडिया से लेकर क्रिकेट […]

मुंबई : टीम इंडिया में सिक्‍सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह कब अपनी मंगेतर के साथ फेरे लेने वाले हैं. इसका इंतजार सभी को है. सुरेश रैना, हरभजन सिंह, रोहित शर्मा, अजिंक्‍य रहाणे और तेज गेंदबाज वरूण अरोन की शादी के बाद अब युवराज सिंह की शादी का इंतजार मीडिया से लेकर क्रिकेट प्रशंसकों को हो रही है.

एक कार्यक्रम के दौरान युवराज सिंह और उनकी मंगेतर हेजल कीच से जब शादी के बारे में पूछा गया तो युवराज सिंह अपने अंदाज में उसका जवाब दिया. युवराज सिंह का साथ उनकी होने वाली जीवन साथी हेजल कीच ने भी दिया. युवराज सिंह से जब संवाददाताओं ने पूछा कि आप दोनों की शादी कब होने वाली है. इस सवाल पर युवराज सिंह ने हेजल की ओर इशारा कर दिया और हेजल से ही पूछ बैठे हमारी शादी कब है. हेजल ने भी फौरन कहा, शादी की तारीख युवी की मां तय करेंगे. हेजल के जवाब पर युवराज ने भी अपनी सहमती दे दी और कहा, हां हमारी शादी की तारीख मेरे मां और पिता तय करेंगे.
* हेजल का बनाया मजाक
युवराज सिंह चाहे मैदान पर हों चाहे मैदान के बाहर, वो पूरी तरह से जिंदगी का मजा लेते हैं. कैंसर जैसी बिमारी को मात देकर मैदान पर उतरे युवी ने अपनी मंगेतर का खुब मजाक बनाया. दरअसल दोनों ब्राइब मैगजीन के वार्षिक समारोह में पहूंचे थे. इस दौरान जब हेजल से मैगजीन के बारे में पूछा गया तो, पीछे से युवराज सिंह उनका मुंह चिढ़ा रहे थे. व‍ीडियो सामने आने के बाद हेजल ने ट्वीट किया और कहा, एक्‍सक्‍यूज मी युवराज सिंह मुझे पता नहीं था कि तुम मेरे पीछे ऐसे चेहरा बना रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें