जानिये, शादी के सवाल पर युवराज और हेजल कीच ने क्या कहा
मुंबई : टीम इंडिया में सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह कब अपनी मंगेतर के साथ फेरे लेने वाले हैं. इसका इंतजार सभी को है. सुरेश रैना, हरभजन सिंह, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और तेज गेंदबाज वरूण अरोन की शादी के बाद अब युवराज सिंह की शादी का इंतजार मीडिया से लेकर क्रिकेट […]
मुंबई : टीम इंडिया में सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह कब अपनी मंगेतर के साथ फेरे लेने वाले हैं. इसका इंतजार सभी को है. सुरेश रैना, हरभजन सिंह, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और तेज गेंदबाज वरूण अरोन की शादी के बाद अब युवराज सिंह की शादी का इंतजार मीडिया से लेकर क्रिकेट प्रशंसकों को हो रही है.
.@YUVSTRONG12 and @hazelKeech looked amazing at a recent event! #YuvrajSingh #hazelkeech pic.twitter.com/FWGVjY3InL
— HT City (@htcity) February 18, 2016
एक कार्यक्रम के दौरान युवराज सिंह और उनकी मंगेतर हेजल कीच से जब शादी के बारे में पूछा गया तो युवराज सिंह अपने अंदाज में उसका जवाब दिया. युवराज सिंह का साथ उनकी होने वाली जीवन साथी हेजल कीच ने भी दिया. युवराज सिंह से जब संवाददाताओं ने पूछा कि आप दोनों की शादी कब होने वाली है. इस सवाल पर युवराज सिंह ने हेजल की ओर इशारा कर दिया और हेजल से ही पूछ बैठे हमारी शादी कब है. हेजल ने भी फौरन कहा, शादी की तारीख युवी की मां तय करेंगे. हेजल के जवाब पर युवराज ने भी अपनी सहमती दे दी और कहा, हां हमारी शादी की तारीख मेरे मां और पिता तय करेंगे.
* हेजल का बनाया मजाक
युवराज सिंह चाहे मैदान पर हों चाहे मैदान के बाहर, वो पूरी तरह से जिंदगी का मजा लेते हैं. कैंसर जैसी बिमारी को मात देकर मैदान पर उतरे युवी ने अपनी मंगेतर का खुब मजाक बनाया. दरअसल दोनों ब्राइब मैगजीन के वार्षिक समारोह में पहूंचे थे. इस दौरान जब हेजल से मैगजीन के बारे में पूछा गया तो, पीछे से युवराज सिंह उनका मुंह चिढ़ा रहे थे. वीडियो सामने आने के बाद हेजल ने ट्वीट किया और कहा, एक्सक्यूज मी युवराज सिंह मुझे पता नहीं था कि तुम मेरे पीछे ऐसे चेहरा बना रहे थे.
Excuse me @YUVSTRONG12 I didn't know you were making faces behind me!!!! https://t.co/zkC1jaeM3P
— Hazel Keech (@hazelkeech) February 20, 2016