युवाओं के लिये अब कैरियर विकल्प है क्रिकेट : कपिल

नयी दिल्ली : पूर्व कप्तान कपिल देव ने आज युवाओं के लिये क्रिकेट को कैरियर विकल्प बताते हुए कहा कि माता पिता अब आजीविका के लिये बच्चों को खेलों में कैरियर बनाने को प्रोत्साहित करते हैं. कपिल ने फिक्की द्वारा आयोजित सातवीं ग्लोबल स्पोर्ट्स समिट में कहा ,‘‘ अब एक क्रिकेटर आईपीएल में सिर्फ 40 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2016 4:02 PM

नयी दिल्ली : पूर्व कप्तान कपिल देव ने आज युवाओं के लिये क्रिकेट को कैरियर विकल्प बताते हुए कहा कि माता पिता अब आजीविका के लिये बच्चों को खेलों में कैरियर बनाने को प्रोत्साहित करते हैं.

कपिल ने फिक्की द्वारा आयोजित सातवीं ग्लोबल स्पोर्ट्स समिट में कहा ,‘‘ अब एक क्रिकेटर आईपीएल में सिर्फ 40 दिन खेलकर 10 करोड़ रुपये कमा सकता है. यह अद्भुत है. क्रिकेट अब कैरियर विकल्प बन गया है.” उन्होंने कहा ,‘‘ समय बदल गया है और सोच की प्रक्रिया बदल गई है.

अब माता पिता अपने बच्चों से कहते हैं कि अगर पढ़ना नहीं है तो कम से कम क्रिकेट खेलकर सचिन तेंदुलकर या राहुल द्रविड बन जाओ.” कपिल ने सरकार से खेलों का बुनियादी ढांचा मुहैया कराने और खेल उपकरणों पर कर में रियायत की अपील की.

उन्होंने कहा ,‘‘ कारपोरेट ने प्रायोजन के जरिये अपना काम किया है और मीडिया ने खेलों खासकर क्रिकेट को बडा बनाकर अपनी भूमिका निभाई है. सरकार को खेलों का बुनियादी ढांचा मुहैया कराके अपना काम करना होगा ताकि भारत से चैम्पियन पैदा हो सकें.’ उन्होंने कहा ,‘‘ सरकार को खेलों का बुनियादी ढांचा खड़ा करना होगा.

खेल उपकरणों पर कर में रियायत देनी होगी. मैने सुना है कि अपने उपकरणों और कारतूसों के आयात में निशानेबाजों को दिक्कतें आती है. सरकार को उनके लिये यह बाधा दूर करनी होगी.” उन्होंने कहा कि हर स्कूल में खेलों के लिये अच्छे मैदान होने चाहिये.

Next Article

Exit mobile version