22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शानदार फॉर्म में है टीम इंडिया : शास्‍त्री

मुंबई : टीम इंडिया के टीम निदेशक रवि शस्‍त्री ने आज कहा कि टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है और एशिया कप सहित टी-20 विश्वकप में जीत का प्रबल दावेदार है. आज टीम इंडिया के अभ्‍यास सत्र के दौरान रवि शास्‍त्री ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि टीम इंडिया अभी शानदार फॉर्म में […]

मुंबई : टीम इंडिया के टीम निदेशक रवि शस्‍त्री ने आज कहा कि टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है और एशिया कप सहित टी-20 विश्वकप में जीत का प्रबल दावेदार है. आज टीम इंडिया के अभ्‍यास सत्र के दौरान रवि शास्‍त्री ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि टीम इंडिया अभी शानदार फॉर्म में चल रही है.

मीडियाकर्मियों ने जब शास्‍त्री से पूछा कि एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला बांग्‍लादेश के खिलाफ है. टीम की तैयारी कैसी है. इस पर शास्‍त्री ने कहा, टीम इंडिया अच्‍छे फॉर्म में है और किसी भी टीम के खिलाफ जीतने की क्षमता रखता है. चाहे वह बांग्‍लादेश हो चाहे पाकिस्‍तान हम मैच जरूर जीतेंगे.

बांग्‍लादेश के खिलाफ भारत की करारी हार के बारे में शास्‍त्री ने कहा, भारत का बांग्‍लादेश दौरा अब पूरानी बात हो चुकी है. अभी की बात करनी चाहिए. अभी टीम इंडिया शानदार फॉर्म में चल रही है. किसी भी टीम को हराने की कुबत रखता है.
ज्ञात हो पिछली बार भारत जब बांग्‍लादेश दौरे पर गयी थी तो टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था. बांग्‍लादेश ने टीम इंडिया को श्रृंखला हराकर स्‍वदेश विदा किया था. इस दौरे के बाद टीम इंडिया को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा था. अब मौजूदा एशिया कप बांग्‍लादेश में ही होना है और पहला मैच भारत और बांग्‍लादेश के बीच होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें