भारतीय महिला टीम ने दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका को हराकर श्रृंखला जीती

रांची : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट पर 107 रन बनाये. जवाब में भारत ने मध्यक्रम में मिले झटकों से उबरते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2016 3:59 PM

रांची : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट पर 107 रन बनाये. जवाब में भारत ने मध्यक्रम में मिले झटकों से उबरते हुए 19 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया.

भारत के लिये एकता बिष्ट ने 22 रन देकर और पूनम यादव ने 17 रन देकर तीन तीन विकेट लिये. श्रीलंका के लिये दिलानी मनोदरा ने 27 रन बनाये जबकि कप्तान शशिकला सिरिवर्धने ने 26 रन की पारी खेली.

जवाब में भारतीय कप्तान मिताली राज ने 52 गेंद में 51 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें छह चौके शामिल थे. उन्हें अनुजा पाटिल के रुप में अच्छा साथी मिला जिसने 33 गेंद में 34 रन जोड़े. श्रीलंका के लिये इनोका रणवीरा ने चार ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट चटकाये.

Next Article

Exit mobile version