एशिया कप : कल यूएई पर धमाकेदार जीत दर्ज करने उतरेगा श्रीलंका

मीरपुर : अपने सितारा खिलाड़ियों की टीम में वापसी से उत्साहित श्रीलंकाई टीम एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट के अपने पहले राउंड राबिन लीग मैच में कल संयुक्त अरब अमीरात पर धमाकेदार जीत दर्ज करने उतरेगी. श्रीलंकाई टीम में कप्तान लसिथ मलिंगा और टेस्ट कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की वापसी हुई है जो चोट के कारण भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2016 4:53 PM

मीरपुर : अपने सितारा खिलाड़ियों की टीम में वापसी से उत्साहित श्रीलंकाई टीम एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट के अपने पहले राउंड राबिन लीग मैच में कल संयुक्त अरब अमीरात पर धमाकेदार जीत दर्ज करने उतरेगी.

श्रीलंकाई टीम में कप्तान लसिथ मलिंगा और टेस्ट कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की वापसी हुई है जो चोट के कारण भारत के खिलाफ टी-20 श्रृंखला नहीं खेल सके थे. गेंदबाजी में मलिंगा की वापसी और हरफनमौला मैथ्यूज के आने से श्रीलंका का आक्रमण मजबूत हो गया है. यूएई ने टूर्नामेंट से पहले चार टीमों का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट जीतकर मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनायी है.

बायें हाथ के स्पिनर रंगाना हेराथ ने भी टीम में वापसी की है जो शेर ए बांग्ला स्टेडियम की धीमी पिच पर काफी उपयोगी साबित होंगे. बल्लेबाजी में तिलकरत्ने दिलशान, मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, चामरा कापूगेदारा और तिसारा परेरा पर दारोमदार होगा. गेंदबाजी में मलिंगा के साथ नुवान कुलशेखरा और दुष्मंता चामीरा होंगे. स्पिन का जिम्मा सचित्रा सेनानायके और हेराथ संभालेंगे.

यूएई के लिए यह टूर्नामेंट एशिया की बड़ी टीमों की जमात में खुद को शामिल करने का मौका है. उसने क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में अफगानिस्तान, हांगकांग और ओमान को हराया. उसके लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद नवीद ने सात विकेट लिये जबकि शीर्षक्रम के बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने 111 रन बनाये.

Next Article

Exit mobile version