22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित का आसान कैच छोड़ने वाले शाकिब के बचाव में उतरे कप्‍तान मुर्तजा

मीरपुर : बांग्लादेश के कप्तान मशरेफ मुर्तजा ने सीनियर खिलाड़ी शाकिब अल हसन का बचाव किया जिन्होंने एशिया कप के पहले मैच में रोहित शर्मा का कैच छोड़ा था. रोहित उस समय 21 रन पर थे जब शाकिब ने तसकीन अहमद की गेंद पर रोहित का आसान कैच छोड़ा. रोहित ने 55 गेंद में 83 […]

मीरपुर : बांग्लादेश के कप्तान मशरेफ मुर्तजा ने सीनियर खिलाड़ी शाकिब अल हसन का बचाव किया जिन्होंने एशिया कप के पहले मैच में रोहित शर्मा का कैच छोड़ा था. रोहित उस समय 21 रन पर थे जब शाकिब ने तसकीन अहमद की गेंद पर रोहित का आसान कैच छोड़ा. रोहित ने 55 गेंद में 83 रन बनाये और भारत ने 45 रन से मैच जीता.

मशरेफ ने मैच के बाद कहा ,‘‘ रोहित का कैच टर्निंग प्वाइंट था लेकिन मैच में यह सब चलता रहता है. कैच छूटते हैं. शाकिब हमारे सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षकों में से है. रोहित जल्दी आउट हो जाता तो हम उन्हें 135 – 140 रन पर रोक सकते थे. रोहित ने 20 ओवर तक बल्लेबाजी की.’

बांग्लादेश के ‘वंडर ब्वाय’ मुस्तफिजुर रहमान फार्म में नहीं थे और मशरेफ ने इसके लिए ओस को कसूरवार ठहराया. उन्होंने कहा ,‘‘ उसकी एक धीमी गेंद पर भी छक्का पड़ गया. मैंने उससे बात की और उसने कहा कि स्लो कटर प्रभावी नहीं है. भारतीयों ने अपना होमवर्क बखूबी किया था. हमने 15वें ओवर तक अच्छी गेंदबाजी की लेकिन डैथ ओवरों में लय बरकरार नहीं रख सके.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें