धौनी ने की युवी और नेहरा की तारीफ
मीरपुर : एक साल पहले जब भारत 50 ओवरों का विश्व कप खेल रहा था तब यह कल्पना करना भी मुश्किल था कि युवाओं से भरी इस टीम में युवराज सिंह वापसी करेंगे. आशीष नेहरा के बारे में कल्पना करना तो और भी मुश्किल था जो विश्व कप 2011 के बाद से टीम से बाहर […]
मीरपुर : एक साल पहले जब भारत 50 ओवरों का विश्व कप खेल रहा था तब यह कल्पना करना भी मुश्किल था कि युवाओं से भरी इस टीम में युवराज सिंह वापसी करेंगे. आशीष नेहरा के बारे में कल्पना करना तो और भी मुश्किल था जो विश्व कप 2011 के बाद से टीम से बाहर थे. 36 बरस के नेहरा और 34 बरस के युवराज टी20 विश्व कप के लिये महेंद्र सिंह धौनी की रणनीति का अहम हिस्सा हो गये हैं.
धौनी नेहरा को टी20 विश्व कप के आखिर तक फिट रहने के लिए अपना ‘अनुशासित रुटीन’ बनाये रखने की अनुमति देने को भी तैयार हैं. वहीं युवराज के रवैये से प्रभावित धौनी ने उनके मामले में संयम बरतने की अपील की है. बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में युवराज के 15 रन के बारे में पूछने पर धौनी ने कहा ,‘‘ उसका रवैया सही था. आप अचानक जाकर वह सब नहीं कर सकते तो करना चाहते हैं. गेंद की गुणवत्ता के हिसाब से खेलना जरुरी है.’
उन्होंने कहा ,‘‘ उसने मिडआफ में शानदार शाट खेला. उसने भले ही 15 रन बनाये लेकिन उसका आत्मविश्वास बढा. ज्यादा खेलने पर वह और अच्छा खेलेगा. उसे समय देने की जरुरत है.’ नेहरा के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ सबसे अच्छी बात यह है कि उसे पता है कि मैदान पर सौ फीसदी फिट रहने के लिए क्या करना होगा. उसकी फिटनेस को लेकर चिंता थी लेकिन अब वह काफी अनुशासित रुटीन पर अमल कर रहा है और यही वजह है कि इस उम्र में भी खेल रहा है.’