मैं पिंच हिटर नहीं, कंप्लीट बल्लेबाज हूं : पांड्या

मीरपुर : आक्रामक बल्लेबाजी उसकी स्वाभाविक शैली है लेकिन भारतीय हरफनमौला हार्दिक पांड्या ने कहा कि वह सिर्फ पिंच हिटर नहीं बल्कि मुकम्मिल बल्लेबाज हैं. बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में 18 गेंद में 31 रन बनाने वाले पंड्या की कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने भी तारीफ की. पांड्या ने कहा ,‘‘ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 3:34 PM

मीरपुर : आक्रामक बल्लेबाजी उसकी स्वाभाविक शैली है लेकिन भारतीय हरफनमौला हार्दिक पांड्या ने कहा कि वह सिर्फ पिंच हिटर नहीं बल्कि मुकम्मिल बल्लेबाज हैं. बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में 18 गेंद में 31 रन बनाने वाले पंड्या की कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने भी तारीफ की. पांड्या ने कहा ,‘‘ यह मेरी शैली है और मैं ऐसे ही खेलता आया हूं. मुझे कभी पिंच हिटर के रूप में नहीं भेजा गया. मेरा मानना है कि मैं मुकम्मिल बल्लेबाज हूं.

यही वजह है कि मुझे किसी ने किसी खास शैली में बल्लेबाजी के लिए नहीं बोला. यह अच्छी बात है कि मैं उस रफ्तार से बल्लेबाजी कर पा रहा हूं जिसकी टीम को जरुरत है.’ उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नहीं पता कि आक्रामक बल्लेबाजी का तरीका मैंने कहां से सीखा. बचपन से मेरी आदत छक्के लगाने की थी. मैं हमेशा गेंद को पीटना चाहता था.’पांड्या ने कहा ,‘‘ जब मैं 16 या 17 साल का था तब भी छक्के लगाना मेरा शौक था.

मुझे लगता था कि पहली गेंद से ही मुझे छक्का लगाना है. मैंने अभी तक ऐसी ही क्रिकेट खेली है. कई बार यह कामयाब रहता है तो कई बार नहीं.’ उन्होंने कहा कि उनका कोई रोल माडल नहीं है लेकिन उन्हें दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और धौनी की बल्लेबाजी पसंद है.

Next Article

Exit mobile version