18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन पांच ”पांडवों” ने बांग्‍लादेश को धूल चटाया

नयी दिल्ली : एशिया कप के पहले मुकाबले में कल टीम इंडिया ने बांग्‍लादेश को 45 रनों से रौंदकर शानदार जीत के साथ आगाज की है. भारत की इस जीत में खास है कि बांग्‍लादेश को उसी की धरती में मात देकर अपने हार का बदला ले लिया है. पिछले साल बांग्‍लादेश दौरे पर गयी […]

नयी दिल्ली : एशिया कप के पहले मुकाबले में कल टीम इंडिया ने बांग्‍लादेश को 45 रनों से रौंदकर शानदार जीत के साथ आगाज की है. भारत की इस जीत में खास है कि बांग्‍लादेश को उसी की धरती में मात देकर अपने हार का बदला ले लिया है.

पिछले साल बांग्‍लादेश दौरे पर गयी टीम इंडिया को इसी बांग्‍लादेशी टीम से करारी हार का सामना करना पड़ा था. बांग्‍लादेश ने टीम इंडिया को श्रृंखला में मात देकर दुनिया में हलचल मचा दिया था. उस समय टीम इंडिया की काफी बदनामी हुई थी. लेकिन भारत ने कल के मैच में बांग्‍लादेश को 45 रन से रौंदकर हार का बदला ले लिया है.भारत की इस जीत में आशीष नेहरा,रोहित शर्मा,हार्दिक‍ पांड्या,आर अश्विन और बुमरा.

रोहित शर्मा – हाल के वर्षों में रोहित शर्मा ने अपने को साबित किया है और दुनिया के महान ओपनरों में अपने को शामिल कर लिया है. कल के मैच में रोहित शर्मा ओपनिंग करने आये और अंत तक डटे रहे. एक तरफ जहां बल्‍लेबाजों को आना-जाना लगा हुआ था, वहीं रोहित धैर्य के साथ पिच पर डटे हुए थे. हालांकि रोहित शर्मा कल के मैच में अपने शतक से चूक गये लेकिन उन्‍होंने अपनी शानदार पारी से जीत का नींव रख दिया था. शानदार बल्‍लेबाजी के चलते उन्‍हें कल मैन ऑफ द मैच दिया गया.

Undefined
इन पांच ''पांडवों'' ने बांग्‍लादेश को धूल चटाया 5
आशीष नेहरा – लंबे समय के बाद टीम इंडिया से जुड़ने वाले भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कल के मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की और तीन-तीन बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाजों को आउट किया. नेहरा की घातक गेंदबाजी के आगे किसी भी बांग्‍लादेशी खिलाडियों की नहीं चली. नेहरा ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 23 रन देकर 3 विकेट लिये.
Undefined
इन पांच ''पांडवों'' ने बांग्‍लादेश को धूल चटाया 6
हार्दिक पांड्या – कल के मैच के असल हीरो हार्दिक पांड्या रहे. पांड्या ने ऑलराउंडर प्रदर्शन दिखाया. एक समय संकट में फंसी टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या ने ही उबारा. हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी करते हुए महज 18 गेंदों पर 31 रन बनाये. जिसमें 4 चौक‍े और एक छक्‍के जमाये. इसके बाद पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी लिये.
Undefined
इन पांच ''पांडवों'' ने बांग्‍लादेश को धूल चटाया 7
आर अश्विन – दुनिया के टॉप स्पिनरों में शामिल आ‍र अश्विन की फिरकी ने भी कल अपना जादू दिखाया और उनकी गेंदों पर बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाज नाचते नजर आये. अश्विन ने कल बल्‍लेबाजों को काफी परेशान किया और एक विकेट लिये.
Undefined
इन पांच ''पांडवों'' ने बांग्‍लादेश को धूल चटाया 8
बुमरा – बुमरा ने भी कल शानदार गेंदबाजी की. चार ओवर की गेंदबाजी में बुमरा ने 23 रन देकर 1 विकेट लिये और जीत में अपनी अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें