एशिया कप: भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया
मीरपुर: मोहम्मद आमिर के दिये तीन शुरुआती झटकों से उबरते हुए भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पांच विकेट से हरा दिया. आमिर ने चार ओवर के आक्रामक स्पैल में 18 रन देकर तीन विकेट चटकाये लेकिन 84 रन का आसान लक्ष्य भारत के लिये मुश्किल नहीं था. […]
मीरपुर: मोहम्मद आमिर के दिये तीन शुरुआती झटकों से उबरते हुए भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पांच विकेट से हरा दिया. आमिर ने चार ओवर के आक्रामक स्पैल में 18 रन देकर तीन विकेट चटकाये लेकिन 84 रन का आसान लक्ष्य भारत के लिये मुश्किल नहीं था. भारत ने 27 गेंद बाकी रहते पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिये विराट कोहली ( 49 ) ने चौथे विकेट के लिये युवराज सिंह (नाबाद 14 ) के साथ चौथे विकेट के लिये 68 रन की साझेदारी करके टीम को जीत तक पहुंचाया.
कोहली ने 51 गेंद की अपनी पारी में सात चौके लगाये. भारत की यह टूर्नामेंट में दूसरी जीत है और टीम अब फाइनल में प्रवेश के और करीब पहुंच गई. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजी क्रम को नेस्तनाबूद करते हुए उसे 17 . 3 ओवर में सिर्फ 83 रन पर आउट कर दिया था. भारत के लिये लक्ष्य बेहद आसान था लेकिन आमिर ने शुरुआती झटके देकर मैच को रोमांचक मोड तक ले जाने की कोशिश की. रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे खाता खोले बिना ही आउट हो गए. रहाणे घायल शिखर धवन की जगह उतरे थे. सुरेश रैना ( 1 ) एक बार फिर शार्ट गेंद का सामना नहीं कर सके और आमिर ने उन्हें मिडआन पर लपकवाया. एक समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर आठ रन था.
पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी के पास आमिर का स्पैल खत्म कराने के अलावा कोई और चारा नहीं था क्योंकि उन्हें और विकेट जल्दी चाहिये थे. कोहली ने हालांकि उनके इरादो पर पानी फेर दिया और युवराज के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. कोहली ने आमिर के आखिरी ओवर में दो चौके जडे. आमिर का स्पैल पूरा होने के बाद भारत के लिये जीत औपचारिकता मात्र रह गई थी. मोहम्मद समी ने कोहली को पगबाधा आउट किया जिस समय भारत जीत से आठ रन दूर था. धोनी ने वहाब को चौका जडकर भारत को जीत तक पहुंचाया. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों के सामूहिक प्रयास को फील्डरों से पूरी मदद मिली. इससे पहले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंंह धोनी ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया.
पाकिस्तान को आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमरा ने शुरुआती झटके दिये. इसके बाद हार्दिक पंड्या ने आठ रन देकर तीन विकेट चटकाये. रविंद्र जडेजा ने दो विकेट लिये. पाकिस्तान के लिये दस से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज सरफराज अहमद रहे जिन्होंने 25 रन बनाये. यह टी20 मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का न्यूनतम स्कोर है और पूरी पारी में सिर्फ आठ चौके लग सके.नेहरा ने तीसरी गेंद पर ही विकेट लिया जब अतिरिक्त उछाल को भांपने में नाकाम रहे मोहम्मद हफीज : 4 : विकेट के पीछे धोनी को आसान कैच दे बैठे.
बायें हाथ के बल्लेबाज शरजील खान ( 7 ) ने चौथे ओवर में जसप्रीत बुमरा को पूल शाट खेला लेकिन पहली स्लिप में अजिंक्य रहाणे को कैच दे बैठे. पारी के पांचवें और नेहरा के तीसरे ओवर में भारत को तीसरा विकेट मिल जाता लेकिन खुर्रम मंजूर के विकेट के पीछे लपके जाने की अपील को बांग्लादेशी अंपायर एस सैकत ने खारिज कर दिया. मंजूर ( 10 :)अगले ओवर में रन आउट हो गए. स्ट्राइक पर खडे शोएब मलिक ने शार्ट कवर की तरफ शाट खेला और दूसरे छोर से मंजूर रन लेने दौड पडे लेकिन विराट कोहली ने जबर्दस्त चुस्ती दिखाते हुए गिल्लियां बिखेर दी.
पंड्या ने मलिक को धोनी के हाथों लपकवाया. इसके बाद युवराज ने पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 35 रन कर दिया जब उनकी पहली ही गेंद पर उमर अकमल ( 3 )पगबाधा आउट हो गए. कप्तान शाहिद अफरीदी ( 2 ) भी रन आउट हो गए. पाकिस्तान का स्कोर आठवें ओवर में छह विकेट पर 42 रन था. दस ओवर के बाद उसका स्कोर छह विकेट पर 47 रन था.