पाकिस्तानी गेंदबाजों को खेलने में सक्षम हैं भारतीय : गावस्कर

नयी दिल्ली : पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों को खेलने में सक्षम हैं और एशिया कप में कल होने वाले इस मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन पर निगाह टिकी रहेगी. गावस्कर ने कहा, ‘‘पाकिस्तान को रोहित शर्मा और शिखर धवन से निबटना होगा जो कि अच्छी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2016 11:34 AM

नयी दिल्ली : पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों को खेलने में सक्षम हैं और एशिया कप में कल होने वाले इस मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन पर निगाह टिकी रहेगी. गावस्कर ने कहा, ‘‘पाकिस्तान को रोहित शर्मा और शिखर धवन से निबटना होगा जो कि अच्छी फार्म में चल रहे हैं. शिखर भले ही बांग्लादेश के खिलाफ रन नहीं बना पाया लेकिन उन्होंने श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और रोहित तो बेजोड है. विराट भी है लेकिन यदि रोहित और शिखर चल गये तो हो सकता है कि उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिले. ”

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के पास नयी गेंद का अच्छा आक्रमण है. आशीष नेहरा अनुभवी है. जसप्रीत बुमराह बहुत अच्छी यार्कर करता है और हार्दिक पांड्या भी अच्छी गेंदबाजी कर सकता है. ” गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, ‘‘इसलिए पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण पर ही ध्यान मत दो और नई गेंद के अपने आक्रमण पर भी भरोसा रखो. क्योंकि पाकिस्तानी बल्लेबाजों के भारतीय आक्रमण का सामना करने की तुलना में भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तानी तेज आक्रमण का सामना करने में सक्षम हैं. ” भारत और पाकिस्तान विश्व टी20 में 19 मार्च को आमने सामने होंगे और गावस्कर ने कहा कि एशिया कप का कल होने वाला मैच उसके लिए माहौल तैयार करेगा.

उन्होंने कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान आईसीसी विश्व टी20 में भी खेलेंगे और वे चाहेंगे कि इस अभियान की शुरुआत जीत से की जाये. इसलिए एशिया कप में जो कुछ भी होगा वह उस मैच के लिए भी माहौल तैयार करेगा। इससे दोनों टीमों का आत्मविश्वास का स्तर तय होगा। इसलिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है. ”

Next Article

Exit mobile version