पाक पर जीत से पूरा देश खुश लेकिन जानें किस बात से हैं धौनी नाराज

मीरपुर : अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन और फिर विराट कोहली की शानदार संघर्षपूर्ण पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से धूल चटा दी जिसका जश्‍न पूरे देश में मन रहा है. इस जीत के वावजूद भारतीय कप्तान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 8:49 AM

मीरपुर : अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन और फिर विराट कोहली की शानदार संघर्षपूर्ण पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से धूल चटा दी जिसका जश्‍न पूरे देश में मन रहा है. इस जीत के वावजूद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी खुश नहीं है. जी हां धौनी जीत से खुश हैं लेकिन मैदान में अंपायरिंग उपकरणों से वह नाराज हैं.

कप्तान महेंद्र सिंह धौनी हेडफोन सहित कुछ अंपायरिंग उपकरणों के इस्तेमाल को लेकर बिल्कुल भी खुश नहीं है और उनका मानना है कि ये अंपायरों को खचाखच भरे स्टेडियम में बल्ले को छूकर निकलने की आवाज सुनने से रोकते हैं. बांग्लादेशी अंपायर एसआईएस सैकत को आशीष नेहरा की गेंद पर बल्लेबाज खुर्रम मंजूर के बल्ले से गेंद छूकर निकलने का पता नहीं चल पाया तथा भारतीय कप्तान इसको लेकर खुश नहीं थे. अंपायरिंग के बारे में पूछे जाने पर व्यंग्यात्मक लहजे में धौनी ने कहा, ‘‘आप विश्व ट्वंटी…20 से पहले मुझ पर प्रतिबंध तो नहीं चाहते. आप सभी ने अंपायरिंग देखी है.

यह आपका निर्णय है.’ उन्होंने कहा, ‘‘एक चीज निश्चित तौर पर होनी चाहिए। अंपायर अब वॉकी टॉकी इस्तेमाल करने के साथ ही एक कान में हेडफोन लगाते हैं जिसका साफ मतलब है कि अंपायर एक ही कान का इस्तेमाल करते हैं. यह एक मुश्किल काम है. किसी को भी इस पर सोचना चाहिए. वे एक कान से सुन रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि जब कोई गेंदबाज गेंदबाजी कर रहा है एक हेडफोन लगाने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि आपको उस समय उनका इस्तेमाल नहीं करना है. दोनों कानों का इस्तेमाल करना बेहतर होगा क्योंकि मैदान पर काफी चीजें होती हैं.’

Next Article

Exit mobile version