14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढें धौनी ने जीत के बाद कोहली और युवराज के बारे में क्या कहा

मीरपुर : वर्ल्डकप-टी20 शुरू होने के पहले शेर ए बांग्ला स्टेडियम की पिच ने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की चिंता बढ़ा दी है. धौनी का मानना है कि आईसीसी वर्ल्डकप-टी20 को ध्यान में रखते हुए बल्लेबाजों के बडे शाट खेलने का अभ्यास करने के लिए शेर ए बांग्ला स्टेडियम की पिच ‘आदर्श नहीं’ है. […]

मीरपुर : वर्ल्डकप-टी20 शुरू होने के पहले शेर ए बांग्ला स्टेडियम की पिच ने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की चिंता बढ़ा दी है. धौनी का मानना है कि आईसीसी वर्ल्डकप-टी20 को ध्यान में रखते हुए बल्लेबाजों के बडे शाट खेलने का अभ्यास करने के लिए शेर ए बांग्ला स्टेडियम की पिच ‘आदर्श नहीं’ है.

धौनी ने एशिया कप के कम स्कोर वाले मैच में पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद कहा, ‘‘हमने सोचा था कि यह टी-20 वर्ल्डकप का काफी अच्छा अभ्यास होगा लेकिन शाट खेलने के संदर्भ में शायद ऐसा नहीं है. लेकिन जहां तक खेल को पढना और हालात का सम्मान करने की बात है तो यह हमारे लिए अच्छा है.’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘यह टी20 क्रिकेट के लिए अच्छा है इसका जवाब देना मुश्किल है क्योंकि काफी उछाल और मूवमेंट है.

यहां मैदान पर उतरकर बडे शाट खेलना काफी मुश्किल है. एक मैच में हमने 170 रन बनाए लेकिन ऐसा लग रहा था कि हम 140 रन बनाएंगे लेकिन आक्रामक बल्लेबाजी और कुछ अच्छे ओवरों से कम 170 तक पहुंचने में सफल रहे. अन्य सभी मैच कम स्कोर वाले रहे जो अच्छा नहीं है.’ धौनी इस बात से सहमत हैं कि ट्वेंटी20 मैच में लोग 80 रन या 100 रन के आसपास का स्कोर देखने नहीं आते.

उन्होंने कहा, ‘‘आपको पता है कि लोगों को टी-20 छक्कों और चौकों के लिए पसंद है. साथ ही आप नहीं चाहते कि 80 या 100 रन के आसपास का स्कोर बने। कम स्कोर वाला मैच 130-135 रन का होना चाहिए जबकि बडे स्कोर वाला मैच 200 से 240 रन के बीच हो सकता है. एक तरह से यह (84 रन का पीछा करना) हमारे लिए अच्छा है क्योंकि हम ऐसी टीम है जो आक्रामक क्रिकेट खेलती है.’

धौनी ने खुशी जताई कि विराट कोहली दबाव के हालात में लगातार अतिरिक्त जिम्मेदारी ले रहा है लेकिन उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि क्या दिल्ली का यह बल्लेबाज मुश्किल के समय में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. उन्होंने कहा, ‘‘आखिर ऐसा क्यों होता है कि हम हमेशा तुलना करते हैं. अन्य खिलाडियों ने भी प्रदर्शन किया है और मैं व्यक्तिगत खिलाडियों की तुलना में विश्वास नहीं रखता. मैंने पांच साल से अधिक समय तक कप्तानी की है और मैं नहीं बता सकता कि प्रत्येक खिलाडी कितने दबाव में होता है. उसने (कोहली ने) हमारे लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने को तैयार है.” धौनी ने युवराज सिंह भी जुझारु पारी की भी तारीफ की और उनका माना है कि रन से अधिक महत्वपूर्ण यह है कि उन्होंने कितनी गेंद का सामना किया.

कप्तान ने कहा, ‘‘हालात मुश्किल थे. आपको इसे हमेशा ध्यान में रखना होता है. निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए विकेट गंवाने का दबाव होता है. आप जितना निचले क्रम में जाओगे दबाव बढता जाएगा. मेरे लिए युवराज ने कितने रन बनाए इससे अधिक महत्वपूर्ण था कि उसने कितनी गेंद का सामना किया. वह कुछ मौकों पर चूक रहा था लेकिन उसने शाट खेलने की कोशिश की। इससे उसे काफी आत्मविश्वास मिलेगा. उम्मीद करता हूं कि वह बेहतर हालात में अच्छे शाट खेल पाएगा.” धौनी ने साथ ही स्वीकार किया कि इस पिच पर 84 रन के लक्ष्य का पीछा करना भी आसान नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें