आमिर ने जो किया वह उसकी अपनी गलती : वकार
मीरपुर : पाकिस्तान के कोच वकार यूनिस ने भारत के खिलाफ मोहम्मद आमिर के प्रदर्शन को ‘असाधारण’ करार दिया है लेकिन साथ ही कहा कि स्पाट फिक्सिंग का दोषी पाए जाने के बाद इस तेज गेंदबाज ने पिछले पांच साल में जो झेला है वह उसकी खुद की गलती है और इसके लिए किसी को […]
मीरपुर : पाकिस्तान के कोच वकार यूनिस ने भारत के खिलाफ मोहम्मद आमिर के प्रदर्शन को ‘असाधारण’ करार दिया है लेकिन साथ ही कहा कि स्पाट फिक्सिंग का दोषी पाए जाने के बाद इस तेज गेंदबाज ने पिछले पांच साल में जो झेला है वह उसकी खुद की गलती है और इसके लिए किसी को अफसोस नहीं करना चाहिए.
वकार ने आमिर के संदर्भ में कहा, ‘‘यह उसकी खुद की गलती थी और किसी को इस पर अफसोस नहीं करना चाहिए. वह (आमिर) निश्चित तौर पर विश्व स्तरीय है और प्रत्येक मैच के साथ बेहतर और मजबूत हो रहा है. यहां तक कि विराट कोहली ने स्वीकार किया कि वह विश्वस्तरीय है. वह युवा तेज गेंदबाजों के लिए प्ररेणा है. आज उसने जिस लेंथ के साथ गेंदबाजी की और गेंद को जिस गति के साथ स्विंग कराया वह बेहतरीन था.” भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने भी स्वीकार किया कि आमिर की लेंथ शानदार थी.
वकार और धौनी दोनों से पूछा गया कि कैसे 80 और 90 के दशक की स्थिति बदल गई है जब पाकिस्तान प्रबल दावेदार हुआ करता था जबकि अब भारत काफी आगे माना जाता है. वकार और धौनी दोनों ने अपने तरीके से स्वीकार किया कि अतीत की पाकिस्तानी टीमें बेहतर थी जबकि भारत अब अधिक संयोजित टीम है.
वकार ने कहा, ‘‘भारत को श्रेय जाना चाहिए. उनके पास कुछ शानदार बल्लेबाज हैं लेकिन हमारे पास भी कुछ अच्छे तेज गेंदबाज हैं जो किसी भी टीम को किसी भी हालात में आउट कर सकते हैं.” धौनी ने कहा, ‘‘आपको खिलाडियों के युग को देखना होगा. आप पाकिस्तान की 90 के दशक और इससे पहले की टीमों की तुलना भारत से कर सकते हो.
मैं यह नहीं कह रहा कि हमारी टीम खराब थी लेकिन पाकिस्तान के पास अच्छे ऑलराउंडर थे. उनके पास ऐसे गेंदबाज थे जो तेज गति से गेंद फेंक सकते थे और रिवर्स स्विंग करा सकते थे जिसका इस्तेमाल वे हमारे बल्लेबाजों को दबाव में डालने के लिए करते थे. उनके पास 90 के दशक में काफी अच्छे बल्लेबाज भी थे. उनकी टीम मजबूत थी.”