कोहली पर ICC ने लगाया 30% का जुर्माना, अंपायर के फैसले पर जतायी थी नाराजगी

नयी दिल्‍ली : पाकिस्‍तान के खिलाफ मौजूदा एशिया कप में शानदार बल्‍लेबाजी करने वाले भारतीय टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है. उन्‍हें मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना देना पड़ेगा. कोहली पर आरोप है कि उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ कल के मैच में अंपायर के फैसले पर आपत्ति जताई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 6:05 PM

नयी दिल्‍ली : पाकिस्‍तान के खिलाफ मौजूदा एशिया कप में शानदार बल्‍लेबाजी करने वाले भारतीय टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है. उन्‍हें मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना देना पड़ेगा.

कोहली पर आरोप है कि उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ कल के मैच में अंपायर के फैसले पर आपत्ति जताई थी. इस लिए आईसीसी ने उनपर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. आईसीसी का मानना है कि कोहली ने आउट होने के बाद अंपायर के फैसले का विरोध किया था जो कि आईसीसी नियमों के विरुध है.

ज्ञात हो पाकिस्‍तान के खिलाफ कल के मैच में विराट कोहली ने शानदार 49 रनों की पारी खेली थी. एक समय मुश्किल में घिरी टीम इंडिया को कोहली ने ही पार लगाया और जीत भारत की झोली में आया. कोहली जब अपने अर्धशतक पर थे तो उस समय मोहम्‍मद शामी की गेंद पर अंपायर ने उन्‍हें पगबाधा आउट करार दिया था. इस पर कोहली ने आपत्ति जताई थी और इसी को लेकर आईसीसी ने उन्‍हें पनिस्‍ट किया है.

Next Article

Exit mobile version