पाक को धूल चटाने के बाद कोहली ने गाया गाना, जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा…
ढाका :एशिया कप में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद विराट कोहली काफी चर्चा में हैं. हालांकि कोहली मैदान पर हों या न हों हमेशा चर्चा में रहते हैं. कोहली सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहते हैं. इस बार भी कोहली ने इंस्टाग्राम में एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो जारी करने साथ यह वायरल […]
ढाका :एशिया कप में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद विराट कोहली काफी चर्चा में हैं. हालांकि कोहली मैदान पर हों या न हों हमेशा चर्चा में रहते हैं. कोहली सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहते हैं. इस बार भी कोहली ने इंस्टाग्राम में एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो जारी करने साथ यह वायरल हो गया. लोगों ने उनके वीडियो को काफी पसंद किया. दरअसल वीडियो में कोहली फिल्म ताजमहल का गाना जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा, गाते नजर आ रहे हैं. कोहली के साथ-साथ सुरेश रैना ने भी गायिका का लुत्फ उठाया. दरअसल ढाका में भारतीय दूतावास के दौरे पर गयी टीम इंडिया के लिए एक कार्यक्रम रखा गया था. इसी दौरान दोनों ने स्टेज पर गाना गाया.टीम इंडिया अभी बांग्लादेश दौरे पर है. इस दौरे पर भारतीय टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. दो मैच जीतकर अंक तालिका में भारत टॉप पर मौजूद है.
When #TeamIndia members turned into singers at the High Commission of India in Bangladesh pic.twitter.com/j9CT0v0rQ2
— BCCI (@BCCI) February 29, 2016
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने अबतक एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया और अपने दोनों मैच जीते हैं. शनिवार को भारत ने शानदार तरीके से पाकिस्तान पर विजय प्राप्त की, उससे पहले भारत ने बांग्लादेश को हराया था.विराट कोहली अभी शानदार फॉर्म में है और चारों ओर उनकी प्रशंसा हो रही है. पाकिस्तानी दिग्गजों ने भी उनकी जमकर तारीफ की है.