मीरपुर : आज एशिया कप टी-20 मैच में भारत पूरे दमखम के साथ श्रीलंका को धूल चटाने उतरेगा. पाकिस्तान को बुरी तरह हराने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं लेकिन इसी बीच बुरी खबर यह भी है कि पांव के अंगूठे की चोट के कारण भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के आज के मैच में खेलने की संभावना कम नजर आ रही है.
सोमवार को टीम के अभ्यास सत्र में रोहित शर्मा ने हिस्सा नहीं लिया इसलिए उनका मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप टी-20 मैच में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. उनके सलामी जोड़ीदार शिखर धवन और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में बीसीबी अकादमी में हालांकि ढाई घंटे के अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी का अच्छा अभ्यास किया. रोहित पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में मोहम्मद आमिर के यॉर्कर पर चोटिल हो गये थे. वह टीम के साथ अभ्यास के लिए नहीं आये और होटल में ही रुके रहे.
वह भाग्यशाली रहे कि उनके पांव के अंगूठे में फ्रैक्चर नहीं हुआ, लेकिन उनका कल श्रीलंका के खिलाफ बाहर रहने की पूरी संभावना है, क्योंकि इससे उनके बायें पांव के अंगूठे की परेशानी बढ़ सकती है. अगले महीने के शुरू में ही टी-20 विश्व चैंपियनशिप शुरू हो जायेगी और इसलिए टीम प्रबंधन रोहित को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगा, जो कि शीर्ष क्रम में महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. धवन ने आज नेट्स पर अभ्यास किया. हालांकि वह हमेशा की तरह सीधे बल्लेबाजी के लिए नहीं आये. उन्होंने पहले कैच का अभ्यास किया, फिर ‘शैडो बैटिंग’ की और फिर आखिर में नेट्स पर बल्लेबाजी के लिए आये.
बदलाव के तौर पर पार्थिव पटेल को रैना, कोहली और रहाणे के तुरंत बाद नेट पर अभ्यास के लिए उतारा गया. यह अब भी स्पष्ट नहीं हो पाया कि कल रहाणे के साथ पारी का आगाज कौन करेगा. धौनी ने भी नेट सत्र में हिस्सा लिया. पीठ दर्द के कारण वह अभ्यास से बच रहे थे. कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद टीम का मूड अच्छा लग रहा था. धौनी, युवराज सिंह, विराट कोहली और टीम निदेशक रवि शास्त्री को नेट्स के बाद आपस में हंसी मजाक करते हुए देखा गया.
भारतीय खिलाड़ियों ने रविवार को भी ढाका में भारतीय उच्चायुक्त के आवास पर शाम बितायी. वह कोहली थे, जिन्होंने अपनी गायिकी का कमाल भी दिखाया. उन्होंने ‘जो वादा किया, वो निभाना पड़ेगा…’ गाना गाया. वह बहुत अच्छे सुर में नहीं गा पा रहे थे, लेकिन उनके प्रयास को सभी ने सराहा. सुरेश रैना ने फिल्म परिंदा का गीत ‘तुमसे मिलके…’ गाया और उनकी आवाज सुरेश वाडेकर के बजाय कुमार शानू से मिल रही थी, जबकि यह गीत वाडेकर ने गाया है.